- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तस्वीरों में देखिए गणेश विसर्जन: CM शिवराज ने पत्नी के साथ घर में कुंड बनाकर बप्पा को ऐसे किया विदा
तस्वीरों में देखिए गणेश विसर्जन: CM शिवराज ने पत्नी के साथ घर में कुंड बनाकर बप्पा को ऐसे किया विदा
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री निवास में गणेश विसर्जन के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा- बप्पा को घर में विसर्जित करें और वहां पर एक पौधा लगाएं, ताकि बप्पा के जाने के बाद उनका आर्शीवाद मिले।
मुख्यमंत्री निवास में गणेश विसर्जन के दौरान अपने परिवार के साथ बप्पा की आरती करते हुए सीएम शिवराज।
मुख्यमंत्री निवास में गणेश विसर्जन के दौरान सीएम शिवराज के साथ उनके परिवार के साथ स्टाफ मेंबर भी शामिल थे।
बता दें कि इस बार कोरोना के चलते और सरकार के नियम को देखते हुए ज्यादातर प्रतिमाएं एक फीट से दो फीट की थीं।
कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए गणेश विसर्जन के समय ज्यादा भीड़ नहीं रही, परिवार के एक दो लोगों ने ही बप्पा का जयकारों के साथ विसर्जन किया।
प्रशासन की तरह से भोपाल और इंदौर शहर में इस तरह से बप्पा के विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनाय गए हैं।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में लोग नदी-तालाब में भी विसर्जन कर रहे हैं। लेकिन लोग भीड़ नहीं लगा रहे हैं, कोरोना के सारे नियमों का पालन हो रहा है।