- Home
- States
- Madhya Pradesh
- वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ, तो पागल हो गओ...आइटम होता क्या है, यही बता दें
वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ, तो पागल हो गओ...आइटम होता क्या है, यही बता दें
| Published : Oct 20 2020, 10:19 AM IST
वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ, तो पागल हो गओ...आइटम होता क्या है, यही बता दें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ सरकार बनाना तो दूर की बात, एक विधायक तक नहीं जिता सकते। बता दें कि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल ने इस बयान के विरोध में मौन व्रत रखा था।
26
इमरती देवी ने मीडिया से कहा कि अगर कमलनाथ और अजय सिंह राहुल भैया पर एफआईआर या हरिजन एक्ट दर्ज नहीं हुआ, तो वे अपनी जान दे देंगी। वे धरने पर बैठेंगी।(यह तस्वीर सोमवार को उनके समर्थन में दिए गए धरने की है)
36
बता दें कि कमलनाथ के बयान को घेरते हुए शिवराज और उनके मंत्री उपचुनाव भुनाना चाहते हैं।
46
सोमवार को बड़ी संख्या में भाजपाई इमरती देवी के सम्मान में धरने पर बैठे।
56
हालांकि इमरती देवी को आइटम कहने वाले बयान पर अब तक कमलनाथ ने कोई सफाई नहीं दी है।
66
सोमवार को आयोजित धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता।