- Home
- States
- Madhya Pradesh
- आग का तांडव : प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, 5 किमी तक दिखती रहीं लपटें, पास में था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला
आग का तांडव : प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, 5 किमी तक दिखती रहीं लपटें, पास में था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला
- FB
- TW
- Linkdin
रिहायशी इलाके में था गोदाम
प्लास्टिक पाइप का यह गोदाम मोहन नगर क्षेत्र में रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास था। एहतियातन गोदाम के आसपास के कई घरों को खाली कराया गया। राहत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
5 किमी तक दिख रहीं थी लपटें
मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं शहर में 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई देते रहे। यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल रखी हुई थीं।
भीड़ को हटाया गया
आग लगने के बाद गोडाउन के पास काफी भीड़ जुट गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को घटनास्थल से हटाया। गोदाम के पास पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग न फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी दो घंटे तक आग बुझाने में जुटे रहे। रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने में दमकल की 7-8 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी।
लाखों का नुकसान
यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और केबल रखी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस आग की चपेट में आने लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।