- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में हादसा: बारिश में ढह गया मकान और दब गए 4 बच्चे, भाई-बहन के शव गोद में रख बिलखते रहे मां-बाप
MP में हादसा: बारिश में ढह गया मकान और दब गए 4 बच्चे, भाई-बहन के शव गोद में रख बिलखते रहे मां-बाप
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह हादसा उमरियापान थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में हुआ, ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम मासूम बच्चे आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे जेठू आदिवासी के मासूम बच्चे दब गए। हादसे की जानकारी लगते ही कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को मिट्टी के नीचे से निकाला गया।
चार बच्चों की मौत के बाद उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह मासूमों के शव को गोद में रख विलाप करते रहे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस के असफरों ने बताया कि दीवार कच्ची थी भारी बारिश की वजह वह भीग गई और उसकी नीव कमजोर हो गई, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया।
जिन मासूमों की इस हादसे में मौत हुई उनके नाम सुहानी पिता मुकेश कोल (6) पिंकी पिता संतू कोल (8) ललित पिता संतू कोल (4), अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल (8) शामिल हैं। मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजा चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण किया है। वहीं कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं।