- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मुरैना शराबकांड: बाप-बेटे ने 20 लोगों को मार डाला, कई महिलाओं को कर दिया विधवा, अनाथ हो गए कई बच्चे
मुरैना शराबकांड: बाप-बेटे ने 20 लोगों को मार डाला, कई महिलाओं को कर दिया विधवा, अनाथ हो गए कई बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
सिर्फ मुरैना जिले के मानपुर गांव और पहवाली गांव में मातम पसरा हुआ है, हर तरफ मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं। आलम यह कि लोग घरों के सामने शव रखे बिलख रहे हैं। बता दें कि पहावली गांव में तो इस जहरीली शराब के चलते दो सगे भाइयों की मौत हुई है। दो दिन हो जाने के बाद इन दोनों गांव के कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला है। कहीं कोई पति के जाने का दुख मना रहा है तो कहीं कोई पिता की मौत में रोए जा रहा है।
मामला सामने आने पर जिला पुलिस ने एक्शन लेते हुए मानपुरा गांव के ही दोनों आरोपी बाप बेटे गिर्राज किरार और उसके बेटे राजू किरार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि यह दोनों अन्य कई लोगों के साथ मिलकर अपने खेत में जहरीली शराब को बनाते थे। इसके लिए इन्होंने बाकायदा एक फैक्ट्री भी लगा रखी थी।
गांव के ही एक युवक ने बताया कि मानपुर गांव से करीब दो किमी दूर यह खेत है, जहां पर बाप बेटे ने अैध शराब की यह फेक्ट्री लगा रखी है। हालांकि यह सब पुलिस की मिली भगत से चल रहा था। इससे पहले और भी कई लोगों की मौत हुई हुई, लेकिन प्रशासन हरकत में नहीं आया।
आसपास के गांव के लोगों के मुताबिक, छैरा-मानपुर गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने का सबसे बड़ा अड्डा है। सालों से यहां अवैध शराब बनाने व बेचने का कारोबार खुलेआम चल रहा है। हाईवे किनारे बनी गुमटियों व दुकानों पर खुलेआम शराब बिकती है लेकिन आबकारी विभाग व बागचीनी पुलिस ने कभी कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, इस कारोबार में गांव का ही राजू त्यागी नाम का युवक खेत में अवैध देशी शराब को प्लास्टिक के क्वार्टरों में भरकर पैक कर मानपुर, विसंगपुर, छैरा, सुमावली के इलाकों में सप्लाई करता था।