- Home
- States
- Madhya Pradesh
- PM Modi in Bhopal: आदिवासी रंग में रंगे PM Modi, CM Shivraj ने दिया तीर-कमान तो किसी ने कलश, देखें तस्वीरें
PM Modi in Bhopal: आदिवासी रंग में रंगे PM Modi, CM Shivraj ने दिया तीर-कमान तो किसी ने कलश, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जनजातीय प्रतीक बैगा माला और पगड़ी भेंट किया। सीएम ने पीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंच पर कई नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी को साथ आदिवासी साफा पहनाया गया। उन्हें तीर-कमान भेंट किया गया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने PM मोदी को अमृत माटी कलश भेंट की। इस कलश में आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की जन्मभूमि, बलिदान भूमि और उनके जीवन से जुड़े 75 स्थानों की माटी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात गोंड चित्रकार भज्जू सिंह श्याम जी ने अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। इस दौरान पीएम ने उनसे उनकी इस पेंटिंग पर बात भी की। पेंटिंग में प्रकृति की सुंदरता को अनूठे तरीके से अभिव्यक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध चित्रकार, पद्मश्री भूरी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनजातीय कलाकृति को दर्शाती सुंदर पेंटिंग भेंट की। भराड़ी शीर्ष से तैयार आदिवासी भील पिथौरा पेटिंग भील समुदाय में होने वाली शादी की मुख्य रस्म को दिखाती है।
प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लिए 'राशन आपके ग्राम' योजना का शुभारंभ किया। योजना से संबंधितों को प्रतीक स्वरूप वाहन की चाबी भी सौंपी। योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य पर राशन प्रदाय किया जाएगा।
पीएम ने जंबूरी मैदान में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर उनके द्वारा बनाई गईं वस्तुओं और उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे इससे संबंधित बात की और हाल-चाल जाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी (नन्ना जी) से भेंट कर संवाद किया। इस दौरान पीएम ने उनका हाल-चाल जाना और काफी देर तक उनसे बात की।
पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में (jamburi maidan) जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में आदिवासी पहुंचे। वे ढोल, नगाड़े, मांदल की थाप और तुरही तान पर नाचते दिखाई दिए। इस दौरान पीएम को अपने बीच पाकर वे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
इसे भी पढ़ें-PM Modi In Bhopal : कौन हैं भूरी बाई जिन्होंने मोदी को दिया अनमोल तोहफा, जानिए इसकी खासियतें..