- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक विवाह ऐसा भी: बेटे की मौत का गम भुलाकर सास-ससुर ने विधवा बहू की कराई शादी, बेटी बनाकर किया विदा
एक विवाह ऐसा भी: बेटे की मौत का गम भुलाकर सास-ससुर ने विधवा बहू की कराई शादी, बेटी बनाकर किया विदा
नागदा (मध्य प्रदेश). सास भी कभी बहू थी, इस दर्द को एक सास ने इतनी अच्छी तरह से समझा कि अपने बेटे की मौत के बाद विधवा बहू को बेटी बना कर पुर्नविवाह कर पूरी रीति रिवाज के साथ उसे अपने घर से विदा किया। दरअसल, लॉकडाउन में यह अनोखी शादी मध्य प्रदेश के नागदा में हुई। इन विवाह की चर्चा हर ओर हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कोरोना के कहर के बीच यह पुर्नविवाह नागदा में मंगलवार को हुई। जहां एक बिजली विभाग से रिटार्यर अधिकारी ने जी.एल. त्रिवेदी ने बहू शिवानी की शादी जावरा के डॉ. अविनाश त्रिवेदी के साथ की।
बता दें कि जी.एल. त्रिवेदी के बेटे उपेंद्र त्रिवेदी की 7 जून 2017 को शिवानी शर्मा के साथ हुआ था। लेकिन विधाता को शायद कुछ और ही मंजूर था, इसलिए महज 17 महीने में उपेंद्र की हार्टअटैक से मौत हो गई। हम सफर के जाने के बाद से शिवानी अक्सर उदास रहने लगी थी।
सास-ससुर ने बेटे की मौत का गम भुलाकर बहू को बेटी बनाकर नए जीवन साथ के साथ विदा कर दिया। दोनों का कहना है कि बहू की उम्र हो रही थी और वो अपनी जिंदगी अकेले कैसे काटती बस इसीलिए हमने अपनी बहू को बेटी के रूप में घर से विदा किया।
दु्ल्हन शिवानी के पिता राजेंद्र शर्मा भी इस शादी से बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि समधी जी जिस तरह एक बहू को बेटी बनाकर विदा किया है, में उनका अभारी हूं। बता दें कि शिवानी के पिता खाचरौद में रहते हैं।