- Home
- States
- Madhya Pradesh
- CM शिवराज ने अस्पताल में नर्स से बंधवाई राखी, भावुक होकर बोले-जिन बहनों से नहीं मिल सका क्षमा करना
CM शिवराज ने अस्पताल में नर्स से बंधवाई राखी, भावुक होकर बोले-जिन बहनों से नहीं मिल सका क्षमा करना
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को सरोज नाम की नर्स ने राखी बांधी। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा-रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अस्पताल में मेरे वॉर्ड में पदस्थ कोरोना योद्धा, बहन सरोज ने बड़े स्नेह से मुझे राखी बांधी। ईश्वर से उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
रक्षाबंधन की बधाई के साथ-साथ सीएम शिवराज ने दुख भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा- मैं आज जिन बहनों से नहीं मिल सका, उन सब को भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देता हूं, अगला रक्षाबंधन हम मिलकर धूमधाम से मनाएंगे।
तस्वीर में दिखाई दे रहीं मप्र सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया की पत्नी हैं, जिन्होंने सीएम को चिरायु अस्पताल में राखी बांधी। इस दौरान सीएम ने कहा-बहन अर्चना ने आज अस्पताल में मुझे राखी बांधने का अनुरोध किया तो मैं रोक नहीं पाया। बता दूं की अर्चना स्वयं भी कोरोना पॉजीटिव हैं और अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती हैं। मैं मेरी बहन के शीघ्र स्वस्थ होने और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी अर्चना अपने परिवार के साथ सीएम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने और उनको राखी बांधने पहुंची थीं।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के चिरायु अस्पताल में करीब 8 दिन से भर्ती हैं। अस्पताल से ही वह सरकारी कार्यों को निपटा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने स्वास्थय की जानकारी दी। उन्होंने कहा-आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।