- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सामने आया शिवराज का दर्द, देखिए ऐसी ही तस्वीरें जो बहुत कुछ कहती हैं
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सामने आया शिवराज का दर्द, देखिए ऐसी ही तस्वीरें जो बहुत कुछ कहती हैं
- FB
- TW
- Linkdin
इस बीच मंत्रीमंडल से एक दिन पहले यानि बुधवार को शिवराज सिंह चौहान का दर्द सामने आ गया है। किल कोरोना अभियान के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था समुद्र मंथन से अमृत तो निकलता ही है, लेकिन इससे निकले विष को शिव ही पीते हैं।
बताया जाता है कि इस मंत्रीमंडल विस्तार में सीएम की नहीं चली, वह दिल्ली जो लिस्ट लेकर पहुंचे थे उसको केंद्रीय नेतृत्व नकार दिया है। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह तनाव में दिख रहे हैं।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की पुरानी केबिनेट में साथी रहे मंत्रियों की इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है। जिनमें, सीएम के चहते रामपाल सिंह, संजय पाठक, पारस जैन, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला, जालम सिंह पटेल और सुरेंद्र पटवा आदी शामिल हैं। इनके नामों पर सहमति नहीं बन पाई है।
शिवराज कैबिनेट में इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया का वर्चस्व देखने को मिलेगा। रहेगा। उनके 2 समर्थक विधायक पहले ही मंत्री हैं। इसके साथ 8 आज शपथ और लेंगे। कुल मिलाकर सिंधिया के 13 एमएलए मंत्री बन जाएंगे।
यह तस्वीर बुधवार के दिन की है, जब मंत्रीमंडल के विस्तार से एक दिन पहले सीएम शिवराज किल कोरोना अभियान में गए थे। जहां उन्होंने समुंद्र मंथन से निकलने वाला बयान दिया था।