- Home
- States
- Madhya Pradesh
- यह लड़की करती है हर साल टॉप, हर सब्जेक्ट में मिले 2-2 मेडल, ऐसे किया बचपन का सपना साकार
यह लड़की करती है हर साल टॉप, हर सब्जेक्ट में मिले 2-2 मेडल, ऐसे किया बचपन का सपना साकार
- FB
- TW
- Linkdin
उज्जैन निवासी कृति के पिता अनिल जैन बिल्डर हैं और मां सीमा हाउस वाइफ, जो उज्जैन में ही रहते हैं। वहीं कृति इंदौर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। खास है कि कृति को हर विषय में दो-दो गोल्ड मिले। हर विषय में गोल्ड मेडल के दो-दो स्पॉन्सर होने से उन्हें 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे। साथ ही, उन्हें एक सिल्वर भी मिलेगा।
कृति ने कहा कि बचपन का सपना था, एमबीबीएस कर डॉक्टर बनूं। वह पूरा हो गया। रेडियोलॉजी में पीजी चल रहा है। यही स्पेशलाइजेशन मेरा ड्रीम था, जो अब पूरा होगा।
कृति ने कहा कि वो नियमित पढ़ाई की। कभी गैप नहीं किया। हर विषय की प्लानिंग उसके महत्व के हिसाब से की और उतना ही समय उस विषय को दिया। उसी का नतीजा रहा कि मैं हर विषय में टॉपर रही। इस बार फाइनल ईयर का गोल्ड मेडल रिसीव करूंगी।
सृष्टि बताती है कि उसकी छोटी बहन भी एमबीबीएस कर रही है। परिवार ने मुझे पूरी तरह से छूट दिया कि आपको जो बनना है, उस ओर कदम बढ़ाओ। कोई बंदिश नहीं थी, इसलिए मैं फ्री होकर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाई।
सृष्टि ने कहा कि मैंने रेडियोलॉजी फील्ड को चुना है। ऐसे में मैं गरीबों के लिए फ्री में सोनाग्राफी, एक्सरे फ्री में करना चाहूंगी। इसके अलावा जहां भी उन्हें जरूरत होगी, वहां आगे आकर उनकी मदद करने की कोशिश करूंगी।