- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कौन हैं पहली ही पोस्टिंग में तहलका मचाने वाली IAS निधि सिंह, जिन्होंने बीच सड़क BJP नेता को सिखाया सबक
कौन हैं पहली ही पोस्टिंग में तहलका मचाने वाली IAS निधि सिंह, जिन्होंने बीच सड़क BJP नेता को सिखाया सबक
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक आईएएस अधिकारी निधि सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच हुई तीखी बहस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां लेडी SDM ने पूर्व BJP MLA को 'सिंघम' अंदाज में हड़काते हुए नजर आ रही हैं। दो बार विधायक रह चुके और बीजेपी के सीनियर नेता विधायक शांतिलाल धबाई ने उनको काम करने से रोका तो निधि सिंह गुस्से में आ गई और नेताजी को जमकर फटकार लगाई। सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला अफसर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के नेता उसको अफसर की तानाशाही बता रहे हैं। आइए जानके हैं कौन हैं एसडीएम निधि सिंह जिन्होंने पहली ही पोस्टिंग में दिखाया सिंघम वाला रोल....
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अपनी पहली पोस्टिंग से चर्चा में आने वाली निधि सिंह 2019 में मध्य प्रदेश कैडर में आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास करते हुए 289 रैंक हासिल की थी। उज्जैन जिले के बड़नगर में बतौर एसडीएम यह उनकी पहली पोस्टिंग है। वह करीब एक साल से यहां कार्यरत हैं।
आईएएस निधि सिंह मूलरूप उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं। 9 नवंबर 1987 को जन्मी निधि सिंह ने पढ़ाई में बीटेक की डिग्री हासिल की हुई है। निधि सिंह इससे पहले 2016 से अप्रैल 2019 तक बतौर आईआरएस आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर भी रह चुकी हैं। वह IRS अफसर के बाद आईएएस बनीं और मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रोबेशन अवधि पूरी करने के बाद 21 जुलाई 2021 से बड़नगर में बतौर एसडीएम उनकी पहली पोस्टिंग हुई है।
बता दें कि गुरुवार को बड़नगर ब्लॉक के गांव बंगरेड के ग्रामीणों ने उनके पास जाकर पानी की समस्या को लेकर शिकायत की थी। ग्रामीणों ने कहा था कि बारिश के बाद खेतों से आ रहे पानी को कई लोगों ने जगह जगह रोक दिया है। जिस कारण से गांव में जगह-जगह पानी भर चुका है और रास्ता भी बंद हो गया है। इतना ही नहीं लोगों ने अपने घरों के सामने से गंदे पानी की नाली को जाम कर दिया है। गांव में गंदे पानी के जमा होने से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाएगी। बड़नगर एसडीएम अफसर इसी परेशानी को दूर करने के लिए शुक्रवार को जेसीबी लेकर गांव पहुंची थीं।
महिला अफसर ने मीडिया से बात करते हुए बाताया कि मैं तो गांव वालों की परेशानी दूर करने के लिए सरकारी काम कर रही थी। लेकिन इसी दौरान वहां पर भाजपा से पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी पहुंच गए और पानी निकालने का विरोध करने लगे। सरकारी काम में दखल देने के साथ-साथ वह बदतमीजी से बात करते हुए मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे। उन्होंने कहा 'तुम कितने दिन नौकरी करोगी?...इसलिए अच्छा है यहां से काम बंद करो।
बात करते हुए महिला अफसर और पूर्व विधायक की तू-तू मैं-मैं होने लगी। क्योंकि बीजेपी नेता अफसर को बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे थे। फिर क्या था एसडीएम ने गुस्से में आ गई और कहने लगीं कि तमीज से बात करो...तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी... हिम्मत है तो हटवाकर दिखा... चल निकलवाकर दिखा...जो करना है कर लेना... दफा हो यहां से...।