- Home
- States
- Maharastra
- कौन है ये महिला सांसद, जिन्हें जेल में डालने और जान से मारने की मिली धमकी..दिलचस्प है इनकी पर्सनल लाइफ
कौन है ये महिला सांसद, जिन्हें जेल में डालने और जान से मारने की मिली धमकी..दिलचस्प है इनकी पर्सनल लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
नवनीत कौर राणा अमरावती से सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सांसद बनी हैं। नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत साल 2014 में की थी। वह एनसीपी के टिकिट पर पहली बार चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थीं। वह पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
नवनीत कौर राणा अमरावती से सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सांसद बनी हैं। नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत साल 2014 में की थी। वह एनसीपी के टिकिट पर पहली बार चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थीं। वह पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
बता दें कि नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले एक कामयाब मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु और पंजाबी की सैंकड़ों फिल्मों में काम किया है। राजनीति में आने के बाद यहां भी वो अक्कर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं।
कुछ दिन पहले खबरें सामने आईं थी कि सांसद नवनीत राणा कौर बीजपी का दामन थाम सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हुईं नवनीत कौर राणा और साथ में उनके पति रवि राणा। बता दें कि नवनीत राणा कौर के संसदीय चुनाव में बॉलीवुड के कई एक्टर ने प्रचार प्रसार किया था।
नवनीत राणा मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं, क्योंकि उनके माता-पिता पंजाबी थे। पिता एक आर्मी अफसर थे, वहीं उनकी मां गृहणी हैं। हालांकि अब उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र में रहता है। एक इंटरव्यू में नवनीत राणा ने बताया था कि उन्होंने बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। जिसके लिए उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई तक छोड़ दी थी। इसके बाद नवनीत ने एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। देखदे ही देखते उन्हें एड मिलने लगे। फिर वह एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस बन गईं।
नवनीत ने कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। फिर तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था। वो रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।