- Home
- States
- Maharastra
- और जब किन्नर की खुली पोल तो गिड़गिड़ाने लगा, मजबूरी ऐसी सुनाई कि पुलिस भी चौंक गई... जानिए पूरा मामला
और जब किन्नर की खुली पोल तो गिड़गिड़ाने लगा, मजबूरी ऐसी सुनाई कि पुलिस भी चौंक गई... जानिए पूरा मामला
- FB
- TW
- Linkdin
फेसबुक फ्रेंड का भरोसा जीता और किन्नर बनकर आ गया
जेजुरी पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अभिषेक रावसाहेब भोरे (27 साल) है। वह सोलापुर के विजापुर नाका में उत्कर्ष नगर का रहने वाला है। उसे सासवड कोर्ट ने 4 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। दरअसल, जेजुरी के तीर्थ क्षेत्र में लोक कलाकार अब सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं। पुलिस का कहना था कि जेजुरी में एक महिला को सह-कलाकार की जरूरत थी। फेसबुक पर उसकी रानी नाम की एक किन्नर दोस्त थी। उसने सह-कलाकार के रूम में काम करने की इच्छा जताई। महिला ने बताया कि फेसबुक फ्रेंड होने और एक दो बार जेजुरी आकर रुकने के कारण उसे लेकर कोई संदेह नहीं था।
दो दिन महिला के साथ रहा, तीसरे दिन 60 हजार रुपए चोरी किए
महिला ने उसे सह-कलाकार के रूप में शामिल करने के लिए जेजुरी बुलाया। यहां ढोंगी अभिषेक किन्नर के भेष में उसके साथ दो दिन रहा। तीसरे दिन रात्रि जागरण चलने की वजह से सब उसमें व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाकर नकली किन्नर ने डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र और 6 हजार रुपए नकदी समेत 60 हजार का सामान चोरी कर लिया।
महिला से कहा- सातारा का हूं, निकला सोलापुर का
मामले में महिला ने जेजुरी पुलिस से शिकायत की। अभिषेक ने महिला को बताया था कि वह सातारा का रहने वाला है। जांच में पता चला कि आरोपी सोलापुर का है। जेजुरी पुलिस सोलापुर गई और वहां से आरोपी को पकड़ लिया।
तस्वीरों में देखिए कातिल किन्नर की ग्लैमरस लाइफ, जो अमीरों को जाल में फंसाती..शौक के लिए हत्या भी कर दी
युवक बोला- बेरोजगार था, खर्चे चलाने के लिए किन्नर बन गया
महिला का कहना था कि आरोपी किन्नर होने का बहाना करके दो दिन तक साथ रहा। तीसरे दिन चोरी करके रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी का कहना था कि लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं मिल रहा था। इसलिए वह बेरोजगार था। घर के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वह किन्नर बन गया और फिर चोरी करने लगा।
थप्पड़ मार गिराया फिर सीने पर मारी लात.... मध्यप्रदेश में किन्नर की बेरहमी से पिटाई का Video वायरल