- Home
- States
- Maharastra
- 'मां..अब हम कहां रहेंगे...पापा...बहुत भूख लगी है...' पर इन मासूमों को क्या पता कि उनके मां-बाप बेबस हैं
'मां..अब हम कहां रहेंगे...पापा...बहुत भूख लगी है...' पर इन मासूमों को क्या पता कि उनके मां-बाप बेबस हैं
| Published : Apr 01 2020, 10:40 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 10:47 AM IST
'मां..अब हम कहां रहेंगे...पापा...बहुत भूख लगी है...' पर इन मासूमों को क्या पता कि उनके मां-बाप बेबस हैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये लोगों से कहा कि कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई चल रही है, वो अभी जारी रहेगी।
213
मां मत रो: भावुक करने वाली यह तस्वीर शायद यही दिखाती है। सड़क किनारे मां के साथ बैठे इन बच्चों को नहीं मालूम कि ये कोरोना क्या है।
313
खाने के पैकेट के लिए लाइन में लगा एक बच्चा हाथ जोड़कर भूखे होने की दुहाई देता हुआ।
413
अपनी से ज्यादा मां को बच्चों के पेट भरने की चिंता। पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा।
513
पैदल घर लौटते मजदूरों और उनके बच्चो को रास्ते में जिसने खिलाया..वो उसे दुआएं देते रहे।
613
मासूम बच्चे को कांधे पर उठाए घर की ओर जाती एक महिला।
713
रोजी-रोटी पर संकट आ जाने के बाद घर लौटता एक परिवार।
813
लॉक डाउन ने देशभर में गरीबों के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है।
913
जिन बच्चों के खेलने-कूदने की उम्र है, वे अकेले पड़ गए हैं। मां-बाप के साथ भटक रहे हैं।
1013
कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉक डाउन गरीबों के चेहरों का रंग उड़ा दिया है।
1113
पापा हम कहां जा रहे हैं? साइकिल पर मायूस बैठी यह बच्ची शायद यही पूछ रही होगी।
1213
भूखे-प्यासे मीलों चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं मजदूर।
1313
खाने के पैकेट मिलने के बाद खुशी का इजहार करती बच्ची।