गुलशन कुमार की हत्या से रहा है इस भूत बंगले का कनेक्शन, जो आता है डर जाता है
मुंबई. डिफॉल्टर फाइनेंस सर्विसेस कंपनी DHFL की जांच के बाद गैंगस्टर इकबाल मिर्ची फिर से चर्चाओं में है। हालांकि मिर्ची की 15 अगस्त, 2013 मे मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि DHFL ने सनब्लिंक रियल स्टेट कंपनी को 2186 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। यह पैसा इकबाल मेमन यानी इकबाल मिर्ची के दुबई स्थित खातों में ट्रांसफर हुआ था। यह वित्तीय गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद इसी साल जून में DHFL को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। यह मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा है। एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) को इससे जुड़े कई सबूत मिले हैं। मिर्ची 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट और टी-सीरिज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में भी लिप्त था। याद रहे कि 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गुलशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिर्ची का भोपाल से भी कनेक्शन रहा है। उसने भोपाल में एक प्राइम प्रॉपर्टी जोड़-तोड़ करके हथिया ली थी। इसी बंगले में गुलशन कुमार के एक हत्यारे का भी शव मिला था। लोग मिर्ची के इस बंगले को भूत बंगला कहते हैं। जानते हैं आखिर क्या है भूत बंगला...
- FB
- TW
- Linkdin