- Home
- National News
- एक और निर्भया : 12 साल की बच्ची के सिर में घुसा दी नुकीली कैंची, प्राइवेट पार्ट से निकल रहा था खून
एक और निर्भया : 12 साल की बच्ची के सिर में घुसा दी नुकीली कैंची, प्राइवेट पार्ट से निकल रहा था खून
नई दिल्ली. घर में अकेली 12 साल की बच्ची के साथ दो लड़कों ने ज्यादती की। विरोध करने पर सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंची से हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेप हुआ है। फिलहाल एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। अरविंद केजरीवाल ने बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बच्ची बेहोशी की हालत में है। डाक्टर्स ने बताया कि अगले 48 घंटे अहम है। केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर से भी बात की। उन्होंने कहा, इस जघन्य वारदात करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे।

एम्स में 12 वर्षीय रेप पीड़िता के माता-पिता से मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, बच्ची ही हालत गंभीर है, उसे अंदर तक चोटें आई हैं। बच्ची बेहोशी की हालत में हैं, उसकी सर्जरी की गई है। हम लोग परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।
कमरे में बेसुध पड़ी रही खून से सनी बच्ची
बच्ची खून में सनी हुई काफी देर तक कमरे में बेसुध पड़ी रही। इसके बाद वह जैसे तैसे घिसटकर बाहर आई और पड़ोसी के दरवाजे को खटखटाया।
प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून
बच्ची के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। इस हालत में देखकर पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एम्स में रिफर की गई बच्ची
सूचना मिलते ही पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से बच्ची को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे एम्स में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हत्या की कोशिश और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों संदिग्ध आसपास के ही हैं।
किराए से रहता है बच्चे का परिवार
पुलिस के मुताबिक, बच्ची का परिवार पीरागढ़ी में किराए पर रहता है। परिवार बिहार का रहने वाला है। जिस इमारत में बच्ची रहती है, वहां अधिकतर फैक्ट्रियों में काम करने वाले लेबर रहते हैं। बच्ची के माता पिता और बहन भी रहती है। लेकिन तीनों काम पर बाहर जाते हैं। इस वक्त बच्ची घर पर रोजाना अकेली रहती है।
शाम के वक्त हुई वारदात
बच्ची के साथ ये वारदात शाम 4 बजे हुई। बताया जा रहा है कि वारदात को दो लड़कों ने अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले बच्ची के साथ रेप की कोशिश की। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसकी हत्या की कोशिश की गई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.