- Home
- National News
- दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, बसों में तोड़फोड़, आग लगाई; फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी फूंकी
दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, बसों में तोड़फोड़, आग लगाई; फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी फूंकी
नई दिल्ली. नागरिकता कानून का विरोध पूर्वोत्तर से अब दिल्ली में पहुंच गया है। रविवार को यहां के जामिया इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया।
14

प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी। इसके अलावा वहां खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी फूंक दी। इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी कालिंदी कुंज रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
24
बताया जा रहा है कि जामिया नगर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोका तो पुलिस पर पथराव भी किया गया। बसों के शीशे तोड़े, डीटीसी की बसों को भी आग लगा दी।
34
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। साथ ही पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
44
नागरिकता संसोधन विधेयक को दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी। इसके बाद से ये कानून बन गया। पूर्वोत्तर के राज्यों में कानून का काफी विरोध हो रहा है।
Latest Videos