- Home
- National News
- AssemblyElections2021: उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी अपराधों की कुंडली, जानें 6 बड़ी बातें
AssemblyElections2021: उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी अपराधों की कुंडली, जानें 6 बड़ी बातें
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के सीईओ सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोनाकाल में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव की शुरुआत की थी। इसके बाद बिहार चुनाव कराया। अब ये पांच विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती हैं। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण-17 अप्रैल, छठवां चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आंठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को मतदान होगा। असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी-27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल। सभी के नतीजे 2 मई को आएंगे। आइए जानते हैं कुछ खास बातें...

खास बातें
आपके क्षेत्र का प्रत्याशी कैसा है? उस पर कोई केस तो नहीं है, अगर हैं, तो कितने और क्या? ऐसी सभी बातें सार्वजनिक करनी होंगी।
यह है चुनावी महोत्सव
4 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश और 62 दिन
828 विधानसभा सीटें
18 करोड़ 68 लाख मतदाता
कोरेाना के कारण ऑनलाइन नामांकन
-नामांकन और सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कराई जा सकेगी
घर-घर संपर्क के नियम होंगे
-घर-घर प्रचार के लिए सिर्फ 5 लोगों को अनुमति
-सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे
वोटिंग एक घंटे ज्यादा होगी
-सभी चुनाव कर्मचारी को कोरोना वॉरियर्स घोषित
-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा
-मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा
टोल फ्री नंबर
वोटर टोल फ्री नंबर 1950 की हेल्पलाइन से वोटिंग लिस्ट में अपना नाम तलाश सकते हैं
-मतदाता ऑनलाइन वोटर कार्ड निकाल सकेंगे
वोटरों के लिए ये सुविधाएं
-सभी पोलिंग बूथों पर पानी, टॉयलेट और वेटिंग रूम होगा
-दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर होंगी
इसे भी जानें
-सभी चुनाव कर्मचारी को कोरोना वॉरियर्स घोषित
-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा
-मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.