- Home
- National News
- AssemblyElections2021: उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी अपराधों की कुंडली, जानें 6 बड़ी बातें
AssemblyElections2021: उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी अपराधों की कुंडली, जानें 6 बड़ी बातें
- FB
- TW
- Linkdin
खास बातें
आपके क्षेत्र का प्रत्याशी कैसा है? उस पर कोई केस तो नहीं है, अगर हैं, तो कितने और क्या? ऐसी सभी बातें सार्वजनिक करनी होंगी।
यह है चुनावी महोत्सव
4 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश और 62 दिन
828 विधानसभा सीटें
18 करोड़ 68 लाख मतदाता
कोरेाना के कारण ऑनलाइन नामांकन
-नामांकन और सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कराई जा सकेगी
घर-घर संपर्क के नियम होंगे
-घर-घर प्रचार के लिए सिर्फ 5 लोगों को अनुमति
-सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे
वोटिंग एक घंटे ज्यादा होगी
-सभी चुनाव कर्मचारी को कोरोना वॉरियर्स घोषित
-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा
-मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा
टोल फ्री नंबर
वोटर टोल फ्री नंबर 1950 की हेल्पलाइन से वोटिंग लिस्ट में अपना नाम तलाश सकते हैं
-मतदाता ऑनलाइन वोटर कार्ड निकाल सकेंगे
वोटरों के लिए ये सुविधाएं
-सभी पोलिंग बूथों पर पानी, टॉयलेट और वेटिंग रूम होगा
-दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर होंगी
इसे भी जानें
-सभी चुनाव कर्मचारी को कोरोना वॉरियर्स घोषित
-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा
-मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा