- Home
- National News
- Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में 40 फीट ऊंचे बप्पा को चढ़ा 1100 KG का लड्डू, 'चॉकलेट गणेश' की भी धूम
Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में 40 फीट ऊंचे बप्पा को चढ़ा 1100 KG का लड्डू, 'चॉकलेट गणेश' की भी धूम
- FB
- TW
- Linkdin
ANI से बातचीत में खैरताबाद उत्सव के आयोजक राजू गणपति ने कहा कि उन्होंने इस साल 'पंचमुखी' गणेश की मूर्ति स्थापित की है। करीब 150 कारीगरों ने इस खूबसूरत मूर्ति को तैयार किया है। इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा। इसकी पहली पूजा राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और अन्य नेताओं ने इसकी शुरुआत की। लड्डू के आयोजक श्रीकांत तनय राणा ने कहा-इस साल खैरताबाद गणेश को 1,100 किलोग्राम वजन के बड़े लड्डू का प्रसाद मिला है। पिछले 5 सालों से हम लड्डू बनाकर देवताओं को दे रहे हैं। इस बार के लड्डू को बनाने में दो दिन का समय लगा।
यह तस्वीर पंजाब के लुधियाना की है। राज्य में इस बार गणेश चतुर्थी पर चॉकलेट से बनी हुई इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति का ट्रेंड बढ़ा है। लुधियाना में चॉकलेट गणेश मूर्ति तैयार करने वाले चमन शर्मा ने Ani को बताया-'मुझे चॉकलेट के गणेश जी बनाते हुए 5-6 साल हो गए। ये हमने प्योर बेल्जियम चॉकलेट से तैयार किया है।'
एक स्थानीय महिला ने बताया-'ये आइडिया बहुत अच्छा है, क्योंकि मिट्टी के गणेश जी को पानी में विसर्जित करना होता है। इससे प्रदूषण होता है। चॉकलेट गणेश को आप गर्म पानी में डालकर लोगों में बांट भी सकते हैं। जहां कोरोना बहुत ज़्यादा है, वहां लोगों को अपने घरों में चॉकलेट गणेश जी ही बनाना चाहिए।
यह तस्वीर गुजरात की है। बरसों पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में गणेश चतुर्थी पर शहनाई और ढोल की पारंपरिक ध्वनि के साथ गणेश की मूर्ति स्थापित की गई।
यह तस्वीर नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की है, जो साढ़े 4 महीने बाद शुक्रवार को फिर से खुल गया। यहां COVID मामलों में गिरावट आई है। गणेश चतुर्थी पर मंदिर खोले जाने से लोग खुश हैं। एक भक्त सीता अधिकारी ने ANIसे कहा-'मैं इसे सौभाग्य से मानता हूं कि मैं मंदिर के फिर से खुलने के पहले दिन ही पहुंच सका। मैं हमेशा यहां आने के लिए भटकता था।'
यह तस्वीर आंध्र प्रदेश की है। यहां विजयवाड़ा में ट्रांसजेंडर्स के एक समूह ने GaneshChaturthi पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। ट्रांसजेंडर दिल्लू ने कहा-'हम यह सेवा 5 साल से कर रहे हैं। हम अपनी कमाई से नए साल, ईद, क्रिसमस और तेलुगु त्योहारों पर भी खाना बांटते हैं।'