- Home
- National News
- 10 तस्वीरों में देखें लद्दाख से सिक्किम तक बर्फ से ढंकी चोटियों पर भारतीय सेना के हिमवीरों ने कैसे किया योग
10 तस्वीरों में देखें लद्दाख से सिक्किम तक बर्फ से ढंकी चोटियों पर भारतीय सेना के हिमवीरों ने कैसे किया योग
नई दिल्ली। आज भारत समेत पूरी दुनिया में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक इस अवसर पर योग शिविर लगाए गए हैं। इस मौके पर देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सेना के जवान भी योग कर रहे हैं। इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के जवानों ने 17 हजार फीट ऊंची हिमालय पर्वत की चोटी पर योग किया है। बर्फ से ढंके इस इलाके की रक्षा के लिए तैनात जवानों को हिमवीर कहा जाता है। देखें खास तस्वीरें...

सिक्किम में 17 हजार फीट ऊंची बर्फ से ढंकी चोटी पर योग अभ्यास करते आईटीबीपी के जवान। ये जवान बर्फीले इलाके में काम करने में इतने दक्ष होते हैं कि इन्हें हिमवीर कहा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी ने भारत चीन सीमा पर कई योग कार्यक्रम किए हैं। जवानों ने बर्फ से ढंकी ऊंची चोटियों पर योग किया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर असम में ब्रह्मपुत्र नदी के सामने योग करते आईटीबीपी के 33वें बटालियन के जवान।
आईटीबीपी के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में तेजी से बहती नदी के पानी में योग किया।
लद्दाख में भारत चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया। यहां तापमान लगातार माइनस में रहता है।
आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश में 16 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर योग किया। हिमाचल प्रदेश में चीन से लगती सीमा की लंबाई 260 किलोमीटर है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के हिमवीरों ने उत्तराखंड में 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर योग किया। उत्तराखंड में चीन से लगती 350 किलोमीटर लंबी है। यहां आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है।
उत्तराखंड में भारत चीन सीमा पर 16 हजार फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास करते आईटीबीपी के हिमवीर। बर्फ से ढंका यह इलाका काफी दुर्गम है। यहां तापमान लगातार माइनस में बना रहता है।
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के सेंट्रल स्की टीम के जवानों ने योग किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारतीय सेना के जवानों ने योग किया। इस दौरान सेना के स्निफर डॉग भी योग करते देखे गए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.