- Home
- National News
- खराब रूम और धोनी से विवाद...क्या इन वजहों से रैना ने छोड़ा IPL, सीएसके के मालिक ने किया ये बड़ा खुलासा
खराब रूम और धोनी से विवाद...क्या इन वजहों से रैना ने छोड़ा IPL, सीएसके के मालिक ने किया ये बड़ा खुलासा
यूएई. कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं। क्वारंटीन रहने के बाद टीमों ने मैदान पर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ी सुरेश रैना ने अचानक आईपीएल छोड़ने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि वे निजी कारणों के चलते भारत लौटे हैं। हालांकि, अब इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने बढ़ा बयान दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से IPL 2020 छोड़कर भारत लौटे हैं। अब BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के बयान ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है।
'आउटलुक' की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल रूम को लेकर रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर विवाद हुआ था। धोनी ने रैना को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन रैना ने टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया।
अब एक इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने कहा, रैना के टीम को यूं अचानक छोड़ने से धक्का लगा है। लेकिन धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पहले के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। सीएसके परिवार की तरह है, यहां सभी खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं।
उन्होंने कहा, अब टीम रैना एपिसोड के उबर चुकी है। मैं किसी पर कुछ कहने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी और धोनी की बात हुई है। धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अगर कोरोना के केस बढ़े तो भी चिंता की बात नहीं है। धोनी ने टीम के साथ जूम कॉल पर बात भी की।
श्रीनिवासन ने कहा, मुझे विश्वास है कि वे लौट कर आएंगे। मुझे लगता है कि जब उन्हें ऐहसास होगा कि वह क्या (11 करोड़ रुपए) छोड़कर गए हैं। उन्हें यह सैलरी नहीं मिलेगी। रैना ने 15 अगस्त को ही अंतरराष्ट्रीय टीम से सन्यास लिया है।