- Home
- National News
- ग्रुप कैप्टन Varun singh की आखिरी विदाई, वीर सपूत की मां ने बेटे की कैप बहू को दी, कहा-तू सबसे बड़ी वीरांगना
ग्रुप कैप्टन Varun singh की आखिरी विदाई, वीर सपूत की मां ने बेटे की कैप बहू को दी, कहा-तू सबसे बड़ी वीरांगना
- FB
- TW
- Linkdin
भोपाल के सन सिटी कॉलोनी में कैप्टन के पार्थिव शरीर को कुछ देर दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद देह सेना के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया।
कॉलोनी में कैप्टन वरुण के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलोनी के गार्डन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित कॉलोनीवासियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए घर के बाहर रखा गया। ग्रुप कैप्टन की मां ने उनको आशीर्वाद दिया। उनकी आंखों में आंसू थे और गर्व भी। कैप्टन की मां उमा सिंह ने बहू गीतांजलि सिंह के बेटे की कैप सौंपी, उन्हें हिम्मत दी और कहा तू ही सबसे बड़ी वीरांगना है।
इससे पहले पार्थिव देह फूलों से सजे सेना के विशेष वाहन से एयरपोर्ट रोड स्थित इन्नर कोर्ट कॉलोनी के लिए रवाना किया गया। शाम करीब साढ़े चार बजे कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह इन्नर कोर्ट कॉलोनी पहुंची।
मध्यप्रदेश शासन की ओर मंत्री विश्वास सारंग ने कैप्टन वरुण के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान शहीद जवान वहां पहुंचे और शहीद के सम्मान में सैन्य वाहन के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा भी वाहन के साथ चले।
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने सेना के वाहन पर फूल बरसाते हुए शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित कॉलोनीवासियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसे भी पढ़ें-भोपाल में ग्रुप कैप्टन Varun singh को आरती उतार दी जा रही आखिरी सलामी, पूरा इलाका अमर रहें नारों से गूंज उठा
इसे भी पढ़ें-भोपाल में होगा कैप्टन Varun Singh का अंतिम संस्कार, वीर सपूत की अंतिम विदाई के लिए UP से रवाना हुए परिजन