- Home
- National News
- दीदी मेरे लिए कुर्ते भेजती हैं...ममता की ऐसे तारीफ करने वाले पीएम मोदी ने कब-कब मंच साझा किया
दीदी मेरे लिए कुर्ते भेजती हैं...ममता की ऐसे तारीफ करने वाले पीएम मोदी ने कब-कब मंच साझा किया
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचा दी। 76 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने कोलकाता पहुंचे तो यहां एयरपोर्ट पर ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धांकड़ ने उनका स्वागत किया। ऐसे में बताते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से मौके रहे, जब पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने मंच साझा किया।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा लिए गए इंटरव्यू में सीएम ममता की जबरदस्त तारीफ की थी। दिसंबर 2018 में लिए गए इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि ममता दीदी हर साल मेरे लिए एक-दो कुर्ते आज भी भेजती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वह भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं।
25 मई 2018 की तस्वीर। पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया था। सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थी। पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां वे चाहे बांग्लादेश की हों या फिर भारत की, वे इन समृद्ध परंपराओं, इन महान आत्माओं के बारे में जानें और समझें, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। हमारी सरकार के सभी सम्बन्धित अंग इस काम में लगे हैं।
पीएम मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और ममता बनर्जी। 25 मई, 2018 को पश्चिम बंगाल में शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन के दौरान की तस्वीर।
9 मई 2015 की तस्वीर। कोलोकाता में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।
10 मई 2015 की तस्वीर। पीएम मोदी ने आसनसोल में IISCO के आधुनिक इस्पात संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा था, यदि दूसरे देशों के साथ टीम इंडिया की भावना के माध्यम से मुद्दों को सुलझाया जा सकता है तो घरेलू मुद्दों का समाधान बहुत आसान होगा।
10 मई 2015 की तस्वीर। आसनसोल में IISCO स्टील प्लांट के उद्घाटन के दौरान भारत। समारोह के दौरान मोदी ने केंद्र सरकार और 29 राज्य सरकारों को "टीम इंडिया" के 30 स्तंभों के रूप में वर्णित किया था, जो भारत को आगे ले जाएंगे। IISCO (इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी) का अपग्रेडेड स्टील प्लांट जिसमें देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस है और इसे 1,6,000 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाया गया है।
8 अप्रैल 2017 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे।
8 अप्रैल 2017 की नई दिल्ली की तस्वीर। पीएम मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।