- Home
- National News
- कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही
कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही
नई दिल्ली. महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग तूफान ने दस्तक दे दी है। तूफान के असर से वहां जोरदार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं। वहीं, लोगों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र में लगभग 40 हजार से अधिक लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जबकि गुजरात में भी लगभग 80 हजार लोगों को राहत शिविर में रखा गया है। वहीं, स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। निसर्ग तूफान ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश में भारी तबाही मचाने वाले 'अम्फान' से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब निसर्ग भी लगभग उतनी ही ताकत के साथ आ रहा है। भयंकर चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई थी। अकेले पश्चिम बंगाल में इससे 13 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई गई है। जबकि 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। आइए देखते हैं ये तूफान किस प्रकार से भयंकर तबाही मचा कर जाते हैं......

तूफान आने से पहले ओडिशा के समुंद्र किनारे की तस्वीरें। जब तूफान 160-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।
अम्फान तूफान ने किसी को नहीं छोड़ा था। तूफान के आगोश जो आता गया उसे वह उजाड़ते हुए चला गया। कोलकाता में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए थे। गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा था। केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद भी दी थी।
तूफान कितना भयावह था इसका अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों ने ऐसा पहली बार देखा अम्फान तूफान इतना तेज था कि 40-40 टन के जहाज भी थरथरा रहे थे। उनके पहियों के लिए चोक्स लगाए गए थे जिससे वे हवा में इधर-उधर हिलकर एक दूसरे को नुकसान न पहुंचा दें।
तूफान के आगोश में आने से हाबड़ा ब्रिज भी नहीं बच सका। तूफान ने यहां भी अपना तांडव मचाया था।
तबाही के तूफान ने कई घरों को उजाड़ दिया था। तूफान के कम होने के बाद अपने उजड़ चुके घर का मंजर देखती महिला।
तूफान से बर्बाद हुए अपने घर को फिर से दुरुस्त करता शख्स।
अम्फान की भयंकर तबाही का मंजर, तूफान ने गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए थे।
अम्फान कितना भयंकर था, यह तस्वीर उसकी गवाही देती है।
पश्चिम बंगाल में तूफान से पेड़ उखड़कर बस के ऊपर गिर पड़ा। तूफान 160- 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था।
तूफान से पेड़ उखड़कर ऐसे कारों पर जा गिरे।
अम्फान पिछले एक दशक में आए चक्रवाती तूफानों में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ था।
ओडिशा के बालासोर जिले में अम्फान तूफान की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया। जिसे सड़क से हटाती एनडीआरएफ की टीम।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.