- Home
- National News
- कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही
कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही
- FB
- TW
- Linkdin
तूफान आने से पहले ओडिशा के समुंद्र किनारे की तस्वीरें। जब तूफान 160-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।
अम्फान तूफान ने किसी को नहीं छोड़ा था। तूफान के आगोश जो आता गया उसे वह उजाड़ते हुए चला गया। कोलकाता में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए थे। गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा था। केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद भी दी थी।
तूफान कितना भयावह था इसका अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों ने ऐसा पहली बार देखा अम्फान तूफान इतना तेज था कि 40-40 टन के जहाज भी थरथरा रहे थे। उनके पहियों के लिए चोक्स लगाए गए थे जिससे वे हवा में इधर-उधर हिलकर एक दूसरे को नुकसान न पहुंचा दें।
तूफान के आगोश में आने से हाबड़ा ब्रिज भी नहीं बच सका। तूफान ने यहां भी अपना तांडव मचाया था।
तबाही के तूफान ने कई घरों को उजाड़ दिया था। तूफान के कम होने के बाद अपने उजड़ चुके घर का मंजर देखती महिला।
तूफान से बर्बाद हुए अपने घर को फिर से दुरुस्त करता शख्स।
अम्फान की भयंकर तबाही का मंजर, तूफान ने गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए थे।
अम्फान कितना भयंकर था, यह तस्वीर उसकी गवाही देती है।
पश्चिम बंगाल में तूफान से पेड़ उखड़कर बस के ऊपर गिर पड़ा। तूफान 160- 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था।
तूफान से पेड़ उखड़कर ऐसे कारों पर जा गिरे।
अम्फान पिछले एक दशक में आए चक्रवाती तूफानों में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ था।
ओडिशा के बालासोर जिले में अम्फान तूफान की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया। जिसे सड़क से हटाती एनडीआरएफ की टीम।