- Home
- National News
- Kashmir में आतंकवादियों के ठिकानों पर 'स्ट्राइक' की तैयारी, लोगों को किया गया सुरक्षा के लिहाज से Alert
Kashmir में आतंकवादियों के ठिकानों पर 'स्ट्राइक' की तैयारी, लोगों को किया गया सुरक्षा के लिहाज से Alert
- FB
- TW
- Linkdin
सेना ने भट्टा दुरियां और आसपास के क्षेत्रों में मस्जिदों से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब सीधे स्ट्राइक की तैयारी है।
(फोटो: श्रीनगर में CRPF की महिला कर्मियों की तैनाती की गई है)
माना जा रहा है कि पुंछ जिले के मेंढर में वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में आतंकवादी छुपे हो सकते हैं। सेना प्रमुख जनरल एमएमनरवणे (MM Naravane) के जम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटने के बाद सेना ने भट्टा दुर्रियां और आसपास के जंगलों में आतंकवादी ठिकानों पर हमले की तैयारी की है।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला: VHP का आज बांग्लादेश हाईकमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोगों के अनुसार सेना ने मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से मुनादी कराई है कि फिलहाल लोग काम-काज छोड़कर घरों में चले जाएं। बच्चों और जानवरों को घर से न निकलने दें।
आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक से पहले सेना जंगलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रही है। जंगल में रोशनी वाले बम लगाए हैं। स्ट्राइक के लिए पैरा कमांडो, ड्रोन और एक हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
बताया जाता है कि सेना को बैकअप देने के लिए पुलिस ने जबर्दस्त घेराबंदी कर रही है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें। बता दें कि आतंकवादी अब दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे हैं, ताकि घाटी में दहशत फैले। श्रीनगर के लाल चौक पर भी CRPF की महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। वे लोगों के सामान की तलाशी ले रही हैं। दरअसल, आतंकवादी अब पिस्टल की मदद से हमला कर रहे हैं।