MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर 72 स्पेशल तस्वीरें, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया का भी दिल जीता

PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर 72 स्पेशल तस्वीरें, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया का भी दिल जीता

PM Modi Birthday: पीएम मोदी 72 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर में पैदा हुए मोदी को बतौर प्रधानमंत्री काम करते हुए 8 साल हो चुके हैं। इस दौरान पीएम ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी भारत का परचम लहराया। मोदी अपने काम के साथ ही जब अलग-अलग राज्यों के दौरे पर होते हैं तो लोगों से मिलते समय वो एक अलग ही रंग में नजर आते हैं। कभी वो बच्चों पर प्यार लुटाते तो कभी लोगों से एक दोस्त की तरह मिलते नजर आते हैं। इसी तरह, जब देश से बाहर होते हैं तो एक वर्ल्ड लीडर की तरह नजर आते हैं। मोदी के 72वें जन्मदिन पर हम दिखा रहे हैं, उनकी 72 वो तस्वीरें जिन्होंने न सिर्फ देश की जनता बल्कि दुनिया का भी दिल जीत लिया।   

8 Min read
Asianet News Hindi
Published : Sep 17 2022, 10:03 AM IST| Updated : Sep 17 2022, 11:34 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
118

खास अंदाज में बच्चों से स्नेह :  
मोदी के बारे में एक बात काफी मशहूर है कि वो जब भी बच्चों से मिलते हैं, उनके कान जरूर खींचते हैं। अपनी जापान यात्रा में भी मोदी ने बच्चे के कान खींचे थे। इसी तरह गणतंत्र दिवस पर जिन साहसी बच्चों को अवॉर्ड दिए गए, उनमें रिपा दस भी थीं। मोदी ने उन्हें कान खींचकर कुछ इस तरह दुलार किया था। इसी तरह कनाडा दौरे पर वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की बेटी को भी मोदी ने अपने खास अंदाज में स्नेह दिया था।

218

जनसेवा - लंगर में खाना परोसा : 
पीएम मोदी खुद को प्रधान सेवक ही कहते हैं। इसकी बानगी कई बार देखने को भी मिलती है। 2016 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद पीएम मोदी ने यहां लंगर में खाना परोसा था। इसी तरह, फरवरी 2019 में उन्होंने प्रयागराज में हुए कुंभ मेले में सफाईकर्मियों के पैर धोए थे। वहीं, 2021 में काशी कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने न सिर्फ मजदूरों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया बल्कि उनके साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया था। 

318

देश के लिए गौरव का क्षण :
पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण किया। वहीं हैदराबाद में 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी को देश को समर्पित किया। यह प्रतिमा संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। इसी तरह मोदी ने अगस्त, 2020 में अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया तो दिल्ली में सेंट्रल विस्टा देश को समर्पित किया। 

418

आम जनता के बीच मोदी
पीएम मोदी की खासियत रही है कि वे हमेशा अपनी एक्टिविटी से लोगों को चौंकाते हैं। कभी भी एक आम आदमी की तरह लोगों के बीच पहुंच जाते हैं। फरवरी 2020 में मोदी अचानक इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट में पहुंच गए, जहां उन्होंने एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा खाया और पैसे भी दिए। इसी तरह वो कई बार मेट्रो या फिर कहीं और भी आम जनता से प्रोटोकॉल तोड़कर मिलते हैं। 

518

हौसला बढ़ाना : 
पीएम मोदी कई मौकों पर लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। मोदी जहां भी जाते हैं उन्हें अपने बीच देखकर लोगों का उत्साह देखते बनता है। मोदी भी लोगों को निराश नहीं करते। पहली फोटो उनके वाराणसी दौरे की है, जहां एक दिव्यांग लड़की से उन्होंने मुलाकात और और उसे आशीर्वाद दिया। वहीं दूसरी तस्वीर 2021 की है, जब उन्होंने अपने दफ्तर में कुछ बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सिलेबस संबंधी जानकारी दी थी। इसी तरह आईआईटी कानपुर में उन्होंने स्टूडेंट्स से बात की थी। 

618

कोई काम छोटा नहीं : 
पीएम मोदी ने साबित किया है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। लक्ष्य बड़ा होता है। साल 2014 में पीएम मोदी का लक्ष्य स्वच्छ भारत अभियान था। इसे लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए पीएम मोदी ने खुद झाड़ू उठाई। पीएम मोदी को देख पार्टी के नेता और फिर आम जनता भी सफाई करने में जुट गई और देखते ही देखते ये एक जनआंदोलन बन गया। 

718

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना : 
पीएम मोदी की स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है। वो कई बार खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते नजर आ चुके हैं। फिर चाहे ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की प्रशंसा करना हो, या बैडमिंटन खिलाड़ियों का सम्मान, पीएम मोदी कई मौकों पर स्पोर्ट्सपर्सन के साथ नजर आ चुके हैं। विराट कोहली तो उन्हें पर्सनली अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे थे।   

818

सादगी पसंद व्यक्तित्व : 
मोदी भले ही देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जब वे जनता के बीच होते हैं तो उनके दोस्त-भाई बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ मार्च, 2022 में तब देखने को मिला जब मोदी काशी के मशहूर 'पप्पू चायवाला' की दुकान पर चाय पीने पहुंच गए। वाराणसी के अस्सी क्रॉसिंग पर जब अचानक प्रधानमंत्री चाय पीने पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया। यहां उन्होंने एक आम आदमी की तरह एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार कुल्हड़ वाली चाय पी।

918

धर्मगुरुओं का सम्मान :
पीएम मोदी हर एक धर्म का सम्मान करते हैं और इसका उदाहरण खुद ये तस्वीरें हैं। अक्टूबर, 2021 में मोदी वेटिकन सिटी पहुंचे जहां उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इसी तरह अगस्त 2015 में उन्होंने सूफी मुस्लिम स्कालर्स से मुलाकात की थी। इसी तरह मोदी ने अमृतसर में सिख धर्मगुरुओं से भी भेंट की थी। 

1018

वर्ल्ड लीडर के साथ हंसी-ठिठोली : 
पीएम मोदी देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी अपनी एक्टिविटी से लोगों को चौंका देते हैं। पहली तस्वीर जून, 2017 की है जब नीदरलैंड के पीएम ने मोदी को साइकिल गिफ्ट की थी। वहीं एक और तस्वीर में वो जी-7 समिट में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं। इसी तरह अलग-अलग मौकों पर अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हंसी-ठिठोली करते पीएम मोदी। 

1118

मां हीराबेन की सेवा : 
पीएम मोदी की मां हीराबेन छोटे बेटे पंकज के साथ गांधीनगर में रहती हैं। मां के 100वें बर्थडे पर मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मां के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो मां के पैर धोते और उनके हाथों से खाना खाते नजर आए थे। इन तस्वीरों में मां के प्रति बेटे का प्यार साफ देखा जा सकता है। मोदी ने मां के लिए एक ब्लॉग भी लिखा था, जिसमें उन्होंने मां के महत्व को बताया है। 

1218

लोक संस्कृति को महत्व : 
प्रधानमंत्री लोक संस्कृति को काफी महत्व देते हैं। 2018 में जब वो नगालैंड दौरे पर थे तो यहां वो विश्व प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव में शामिल हुए थे। इसी तरह वो गुजरात के दाहोद में भी अलग-अलग जनजातीय समुदायों से मिले थे। 

1318

फिल्म स्टारों के बीच मोदी : 
पीएम मोदी का व्यक्तित्व कुछ है ही ऐसा है कि हर कोई उनसे एक बार जरूर मिलना चाहता है। अक्टूबर, 2019 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर फिल्म स्टार्स को गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था। वहीं 2013 में मकर संक्राति के मौके पर मोदी ने सलमान खान के साथ पतंग उड़ाई थी। 

1418

धर्म-अध्यात्म से गहरा नाता : 
मई, 2019 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले नरेन्द्र मोदी केदारनाथ की शरण में पहुंचे थे। केदारनाथ धाम में मोदी की गहरी आस्था है। अस्सी के दशक में पीएम मोदी ने डेढ़ माह तक केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के बायीं ओर स्थित गरुड़चट्टी में समय बिताया था। इसी तरह वाराणसी में काशी कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर भी उन्होंने गंगा में स्नान के बाद भगवान शिव के दर्शन किए थे। बाद में गंगा आरती में भी शामिल हुए थे। 

1518

योग-मेडिटेशन से नहीं चूकते : 
पीएम मोदी की फिटनेस का राज योग और मेडिटेशन है। 72 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस गजब की है। मोदी हर साल योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। इसके साथ ही योग उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। कुछ योग आसन मोदी नियमित रूप से करते हैं। 

1618

एडवेंचर पसंद : 
पीएम मोदी को सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि एडवेंचर भी काफी पसंद है। 70 साल की उम्र में पीएम मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो में जाकर सभी को चौंका दिया था। ये डिस्कवरी का एडवेंचर शो है। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रकृति के बीच काफी समय बिताया था। कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा था कि अगर आप इसे वेकेशन कहते हैं तो ये पिछले 18 साल में मेरा पहला वेकेशन होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्से भी शेयर किए थे। 

1718

जोशीला अंदाज : 
मोदी अपनी लीडरिशिप के साथ ही जोशीले भाषण के लिए भी जाने जाते हैं। मोदी अब तक लाल किले से कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 94 मिनट तक लाल किले की प्राचीर से भाषण दिया, जो किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाने वाला सबसे लंबा भाषण रहा। साल 2015 में पीएम मोदी ने 86 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था। वहीं, साल 2017 में पीएम मोदी ने सिर्फ 56 मिनट लंबा भाषण दिया था। 

1818

बच्चों को दुलार करना : 
पीएम मोदी की खासियत है कि वे बच्चों के साथ मस्ती करने में नहीं चूकते हैं। उदाहरण पहली तस्वीर हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका परिवार 23 फरवरी 2018 को भारत आया था। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के साथ ये फनी अंदाज दिखा था। इसके अलावा भी वो अक्सर बच्चों को दुलार करते नजर आते हैं। 

ये भी देखें : 

PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन

मोदी का फैमिली ट्री: 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं PM मोदी, जानें परिवार के बाकी मेंबर्स के बारे में

Modi@72: 10 तस्वीरों में देखें, जब पीएम मोदी बन गए आम आदमी, सफाईकर्मियों के पैर तक धोये

 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved