- Home
- National News
- Bharat Jodo Yatra: कंट्रोवर्सी के बीच 150 दिन की यात्रा पर यूं आगे बढ़ रहे राहुल गांधी, देखिए कुछ तस्वीरें
Bharat Jodo Yatra: कंट्रोवर्सी के बीच 150 दिन की यात्रा पर यूं आगे बढ़ रहे राहुल गांधी, देखिए कुछ तस्वीरें
तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार(14 सितंबर) को यहां के शिवगिरी मठ में प्रसिद्ध दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर आध्यात्मिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा( Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की। शिवगिरी मठ में राहुल गांधी ने वहां के स्वामियों से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबे पैदल मार्च के केरल चरण के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले संत सुधारक की समाधि पर जाकर प्रार्थना की। बता दें कि यह यात्रा तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू और कश्मीर में समाप्त होगी। आगे देखिए कुछ तस्वीरें...

फेसबुक पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि पर सम्मान जताने शिवगिरी मठ का दौरा किया। श्री नारायण गुरु ने लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था। महात्मा गांधी सहित हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं पर उनका बहुत प्रभाव रहा।
AICC जनरल सेक्रट्री इन-चार्ज कम्यूनिकेशन जयराम रमेश ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पदयात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु की समाधि पर दर्शन करने के लिए सबसे पवित्र शिवगिरी मठ का दौरा किया। उन्होंने लाखों लोगों को सशक्त बनाया और गांधी और अंबेडकर पर उनका बहुत प्रभाव था। वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे, जो हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को नवाइकुलम जंक्शन से सुबह 7.30 बजे के बाद शुरू हुई। मंगलवार को यात्रा यहां कल्लम्बलम जंक्शन पर समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने सवाल किया था कि एक पार्टी जो खुद को हिंदुओं का प्रतिनिधि कहती है, वह कथित तौर पर देश में 'अशांति' फैला रही है, जबकि हिंदू धर्म में पढ़ाया जाने वाला पहला शब्द 'ओम शांति' है। उन्होंने कहा था कि, "वे जहां भी जा रहे हैं वे सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं, वे लोगों पर हमला कर रहे हैं, वे लोगों को बांट रहे हैं, उन्हें गालियां दे रहे हैं।"
केरल यात्रा का तीसरा दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश और भारी भीड़ के बीच आगे बढ़ता गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि छाले भी उनकी यात्रा को नहीं रोकेंगे। बारिश होने पर वह और सैकड़ों यात्रियों ने बिना छतरी के सड़कों पर मार्च किया।
पैदल मार्च 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा। 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य से होकर गुजरेगी।
भारत जोड़ो यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा पहुंचेगी और 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से गुजरते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी। कांग्रेस की यात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से होकर 28 सितंबर को मलप्पुरम में प्रवेश करेगी। 22 बड़े शहरों में मेगा रैलियां होंगी।
'भारत जोड़ो यात्रा' की 7 सितंबर से शुरुआत हो गई। हालांकि इसे विधिवत तौर पर राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 8 सितंबर को कन्याकुमारी में तिरंगे को सलामी देकर रवाना किया था।
करीब 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा का 14 सितंबर को 8वां दिन है। इसे लेकर विवाद भी हो रहे हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राहुल गांधी और उनकी संस्था 'जवाहर बाल मंच' भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नाबालिग बच्चों को अपने राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल कर रही है। आयोग ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.