- Home
- National News
- Shocking Pictures: सबको मालूम था कि ये बिल्डिंग कभी भी गिरने वाली है, फिर भी लोगों ने अफसरों को दिया ये जवाब
Shocking Pictures: सबको मालूम था कि ये बिल्डिंग कभी भी गिरने वाली है, फिर भी लोगों ने अफसरों को दिया ये जवाब
मुंबई. ये डरावनी तस्वीरें कुर्ला (Kurla) इलाके के नाइक नगर (Naik Nagar) में एक 4 मंजिला पुरानी इमारत (Building collapsed) के गिरने के बाद की हैं। हादसा सोमवार देर रात हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नायक नगर सोसाइटी में स्थित आवासीय भवन का एक फ्लोर आधी रात ढह गया। घायलों को घाटकोपर और सायन के सिविक हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। इस बीच घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में लाए गए 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स(NDRF) की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबी एक महिला को बचाया। मलबे से महिला को जिंदा बाहर निकाले जाने पर बचावकर्मी खुशी से झूम उठे। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी और बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे, तब करीब 20-22 लोग मलबे में दबे हुए थे। दो रेस्क्यू वैन और दमकल के अन्य उपकरणों के अलावा करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों, कर्मचारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान में लगी हुई हैं। NDRF के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी दो टीमें इमारत में खोज और बचाव कार्य में शामिल हैं।
इस बिल्डिंग से कनेक्टेड एक विंग भी जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थी। इसके ढहने की आशंका को देखते हुए उसमें रहने वालों को बाहर निकाल लिया गया है।
एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से बार-बार ढह गई इमारत को मरम्मत के लिए और फिर इसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी कर रहा था। अधिकारी ने कहा,"यहां तक कि गैर-अनुपालन(-non compliance) के लिए मुकदमा भी शुरू किया गया था। बाद में निवासियों ने बिल्डिंग के स्ट्रक्चर का ऑडिट कराया और उसे मरम्मत के लायक समझा गया। लेकिन मरम्मत नहीं कराई।
एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने बताया कि बीएमसी द्वारा इमारत खाली करने की लगातार कोशिशों के बावजूद लोग वहां रुके रहे। लोगों ने शपथ पत्र दिया था कि वे अपने जोखिम पर यहां रहेंगे।
महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और खोज एवं बचाव अभियान की समीक्षा की।
इस महीने महानगर में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है। 23 जून को चेंबूर इलाके में एक दो मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। तस्वीर-नाइक नगर (Naik Nagar) की बिल्डिंग की।
9 जून को उपनगरीय बांद्रा में एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिर गई, जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। तस्वीर-नाइक नगर (Naik Nagar) की बिल्डिंग की।