- Home
- National News
- सुनंदा पुष्कर मौत केस: 18 अगस्त को शशि थरूर पर तय होंगे आरोप; सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए फायर
सुनंदा पुष्कर मौत केस: 18 अगस्त को शशि थरूर पर तय होंगे आरोप; सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए फायर
- FB
- TW
- Linkdin
twiiter पर लगातार चर्चाओं में हैं थरूर
शशि थरूर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। वे खुद भी मजेदार tweet करते हैं। पुष्कर मामले में विवादों के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर मजेदार कमेंट्स करते हैं।
पेगासस जासूसी मामले में शशि थरूर ने शोले फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- दि ओरिजिनल #BhartiyaJasoosParty!
पिछले कुछ दिनों से twitter पर उन्हें लेकर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं आई हैं।
एक ने यह फोटो शेयर करके पूछा-कैप्शन प्लीज...जवाब मिला-शशि थरूर विन्स गोल्ड इन फ्रीस्टाइल लौंडियाबाजी! इसी फोटो पर किसी ने लिखा-शशि थरूर ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। मोदीजी को एक कड़ा जवाब।
एक यूजर ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा-शशि थरूर राज कुंद्रा की फिल्मों में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दे रहे हैं।
यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया- कान्वेंट स्कूल के अंग्रेजी टीचर्स शशि थरूर से...यानी कहते हैं।
एक यूजर ने फोटो शेयर करके लिखा-शशि थरूर की अंग्रेजी का स्तर।