- Home
- National News
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं उद्धव ठाकरे, इसी शौक की वजह से 40 साल तक राजनीति से दूर रहे
प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं उद्धव ठाकरे, इसी शौक की वजह से 40 साल तक राजनीति से दूर रहे
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। महाराष्ट्र में एक महीने चले सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन का नेता चुना गया है। इस पूरे घटनाक्रम में उद्धव एक कुशल राजनीतिक बनकर उभरे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उद्धव एक राजनेता के अलावा प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। वे इसी शौक की वजह से 40 साल तक राजनीति से दूर रहे।
15

उद्धव का फोटोग्राफी से लगाव किसी से छिपा नहीं है। उन्हें तस्वीरों में अकसर कैमरे के साथ देखा जाता है। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था, ''फोटोग्राफी मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है। कोई कुछ भी कहे मैं इसे नहीं छोड़ सकता हूं।''
25
बचपन से ही उद्धव का फोटोग्राफी से लगाव रहा है। वे वाइल्ड लाइफ और नेचर फोटोग्राफी करते हैं। उनकी फोटो प्रदर्शनी में भी इसकी झलक दिख जाती है। मुंबई में उनकी एग्जीबिशन होती है। इससे होने वाली कमाई से वे किसानों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
35
'महाराष्ट्र देशा' नाम की किताब में उन्होंने अपनी तस्वीरों का संकलन किया है। इसमें शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़, विशाल गढ़, पुरंदर और दौलताबाद समेत महाराष्ट्र के 27 किलों की आसमान से ली गईं तस्वीरें हैं।
45
किताब में उद्धव ने मंदिरों और हाजी अली दरगाह की तस्वीरों को भी रखा है। आसमान से किलों की तस्वीरें लेने के लिए उद्धव ने रक्षा मंत्रालय से परमिशन भी ली थी।
55
पत्रकार भी हैं उद्धव: उद्धव ठाकरे प्रमुख मराठी समाचार पत्र सामना के एडिटर इन चीफ भी हैं। इस समाचार पत्र को उनके पिता ने शुरू किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos