- Home
- National News
- 10 PHOTOS:कहीं बीच सड़क गिरे पेड़ तो कहीं लंबा जाम, बारिश के चलते यूं बदला उत्तर भारत का मौसम
10 PHOTOS:कहीं बीच सड़क गिरे पेड़ तो कहीं लंबा जाम, बारिश के चलते यूं बदला उत्तर भारत का मौसम
नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए राहतभरी खबर है। प्री-मानसून का असर पूरे उत्तर भारत में दिखने लगा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी और बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने और पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई, जिससे जगह-जगह बीच सड़क पर पेड़ धराशायी हो गए। बारिश के चलते कई शहरों में लंबा जाम भी देखने को मिला। आंधी-बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली।

दिल्ली कैंट इलाके में एक बड़ा-सा पेड़ बीच रोड़ पर गिर गया। इसकी वजह से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया। काले घने बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी गाड़ी की लाइटें जलानी पड़ीं।
इसी तरह दिल्ली एनसीआर रीजन के गुरुग्राम में भी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। शहर के कुछ इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। अभी कुछ दिन और यहां मौसम इसी तरह बने रहने की आशंका है।
दिल्ली के न्यू मोती बाग में सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पेड़ गिर गया। इससे कार डैमेज हो गई। हालांकि, उस वक्त कार में कोई शख्स मौजूद नहीं था। पेड़ गिरने से सड़क पर जाम लग गया और गाड़ियां रेंगती नजर आईं।
हरियाणा के गुरुग्राम में सिग्नेचर टॉवर और डीएलएफ फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास सड़कों पर पानी भर गया। इसकी वजह से लगे जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी जमकर बारिश हुई। लोग सड़कों पर छतरी लिए नजर आए। पश्चिमी यूपी में तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को दिन में ही गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी।
उत्तराखंड के देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। लोग मई के महीने में ही रेन कोट पहने नजर आए।
सोमवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते रोड पर गाड़ियों की कतारें लग गईं। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में कई पेड़ गिरने की वजह से सड़कें जाम हो गईं। फिलहाल सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि यातायात को एक बार फिर सही किया जा सके।
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।
इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ओर से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड और पंजाब में ओलावृष्टि, जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी देखें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.