- Home
- National News
- Weather Report: पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से ठिठुरा उत्तर भारत, अगले 2-3 दिनों में बारिश के भी आसार
Weather Report: पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से ठिठुरा उत्तर भारत, अगले 2-3 दिनों में बारिश के भी आसार
- FB
- TW
- Linkdin
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम बदला रहेगा। 5 जनवरी से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, प्रयागराज, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, इटावा आदि में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम के बदलाव का असर हरियाणा में भी पड़ेगा। यहां अंबाला आदि क्षेत्रों में 8 जनवरी तक हल्की बारिश के आसार हैं। टेम्परेचर और नीचे गिरेगा। बिहार में पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी के बीच बारिश के आसार हैं।
फोटो क्रेडिट: Peerzada Waseem
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी है।
यह तस्वीर रघु राजाराम(Raghu Rajaram) ने tweet करके लिखा-शांत और निर्मल निगीन झील।
भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार पश्चिम विक्षोभ(Western Disturbance) 5 और 6 जनवरी को चरम तीव्रता से उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। इससे लेह, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में व्यापक या मध्यम स्तर पर बर्फबारी होगी। फोटो क्रेडिट: Sajad Hameed
इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ 3-5 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा, जबकि दूसरा 6-से 9 जनवरी के बीच सक्रिय होगा। इससे सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत का मौसम बदलेगा।
फोटो क्रेडिट: waseem_andrabi/Hindustan Times
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते कई राज्यों में शीतलहर का असर है। मौसम विभाग ने 5-8 जनवरी के बीच घाटी में फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
फोटो क्रेडिट:Rajender Verma और ShimlaTimes
जम्मू-कश्मीर में सर्दियों का सबसे ठंडा 40 दिनों का दौर चिलेकलां 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। घाटी में अभी भी टेम्परेचर शून्य से 10 डिग्री नीचे तक दर्ज किया जा रहा है।
फोटो क्रेडिट:Marila Latif