- Home
- National News
- वर्ल्ड के टॉप-10 रईसों में शामिल अंबानी का 27 मंजिला घर फिर से सुर्खियों में, जानिए इसकी खासियत
वर्ल्ड के टॉप-10 रईसों में शामिल अंबानी का 27 मंजिला घर फिर से सुर्खियों में, जानिए इसकी खासियत
दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का यह 27 मंजिला घर 'एंटीलिया' एक संदिग्ध कार के मिलने से फिर से सुर्खियों में है। आसमां छूता एंटीलिया अंबानी की ऊंची उड़ान का गवाह है। इसे दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर माना जाता है। इसमें स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल से लेकिर वो सभी लग्जरी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिन्हें देख पाना भी आम इंसान के लिए किसी ख्वाब जैसा है। इस घर की कीमत 11000 करोड़ रुपए आंकी जाती है। मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर स्थित एंटीलिया 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार हुआ था। इसकी देखरेख के लिए 10-20 नहीं, 600 से ज्यादा कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इसमें अंबानी फैमिली टॉप फ्लोर पर रहते हैं। सबके लिए सेपरेट फ्लोर हैं। आगे पढ़ते हैं अभी क्यों चर्चाओं में है एंटीलिया...
अब जानते हैं यह अभी क्यों सुर्खियों में है
गुरुवार शाम को एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध SUV खड़ी मिली थी। जांच में इसके अंदर से जिलेटिन की 20 छड़े मिलीं। ये बारूद मकानों-खदानों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कार के नंबर भी मुकेश अंबानी की कारों से मिलते-जुलते थे। इस मामले की जांच पुलिस और ATS कर रही है। अब जानते हैं एंटीलिया के बारे में...
एंटीलिया में 9 एलिवेटर हैं। घर में योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। बेशक इसमें 27 मंजिल हैं, लेकिन इसकी हाइट 60 फ्लोर जितनी है। यानी छतों को महलों की तरह ऊंचा बनाया गया है।
एंटीलिया को हाईतकनीक से बनाया गया है। यानी 8 रिक्टल स्केल के भूकंप से भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। आमतौर पर इतनी स्केल का भूकंप खतरनाक होता है। इसका निर्माण ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया था। इस कंपनी ने यूएस की एक आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर इसे तैयार किया।
(एंटीलिया में स्विमिंग पूल)
एंटीलिया में एक भव्य मंदिर भी है। छत पर तीन हेलीपेड हैं। इस घर का बिजली बिल ही 70 लाख रुपए से अधिक आता है। यह सिर्फ एक महीने में 6 लाख से अधिक यूनिट खर्च कर लेता है।
(अपने घर में नीता अंबानी)
एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर कारों के लिए गैराज है। इसमें 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इनकी सर्विसिंग के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन है।
एंटीलिया की छत पर तीन हेलीपेड हैं। यहां अंबानी के हेलिकाप्टर खड़े होते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.