- Home
- Sports
- Other Sports
- कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीतने के बाद रो पड़े लियोनल मेसी, मैदान से ही किया इस महिला को वीडियो कॉल
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीतने के बाद रो पड़े लियोनल मेसी, मैदान से ही किया इस महिला को वीडियो कॉल
स्पोर्ट्स डेस्क. अर्जेंटीना ने 28 साल बाद कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का खिताब जीता है। लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में ब्राजील (Brazil) को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका-2021 (Copa America 2021 ) की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लियोनल मेसी ने पहली बार सीनियर इंटरनेशनल ट्रॉफी में जीत हासिल की है। इस जीत के बाद टीम लियोनल मेसी इमोशनल भी हो गए। मेसी मैच के बाद परिवार के साथ विनिंग मोमेंट्स शेयर किए हैं। आइए जानते हैं जीत के बाद मेसी ने सबसे पहले किसे कॉल लगाया।
- FB
- TW
- Linkdin
पत्नी को किया वीडियो कॉल
मेसी ने मैच जीतने के बाद मैदान से ही पत्नी एंटोनेला रक्कुजो और 3 बच्चों को वीडियो कॉल किया और उन्हें अपना मेडल दिखाया। एंटोनेला ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रोने लगे मेसी
मैच खत्म होने के बाद लियोनल मेसी अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। 16 साल के करियर में यह उनका पहला इंटरनेशनल खिताब रहा।
मेसी ने दिखाया गजब का खेल
मैच के दौरान लियोनल मेसी ने कोई गोल तो नहीं किया पर उनका खेल देखकर लोग प्रसन्न हो गए। अर्जेटीना ने एंजल डि मारिया के गोल की बदौलत टीम ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया।
4 बार फाइनल में पहुंची है अर्जेंटीना की टीम
अर्जेंटीना की टीम 1993 के बाद 4 बार कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार जीत से बस 1 कदम दूर रह जाती थी। मेसी की कप्तानी में टीम ने 2015 और 2016 कोपा अमेरिका फाइनल खेला था। लेकिन हार गई थी, हालांकि इस बार मेसी की कप्तानी में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों ने हवा में उछाला
जीत के बाद मेसी भावुक हो गए और टीम के खिलाड़ी भी बहुत खुश थे। खिलाड़ी इतने खुश थे कि उन्होंने मेसी को जीत के बाद 10 फीट हवा में उछाल दिया। बता दें कि स्ट्राइकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम पहली बार चैंपियन बनी है। इससे पहले अर्जेंटीना ने यह खिताब 1993 में जीता था।
मेसी की सबसे बड़ी जीत
दुनिया के सबसे सफल फुटबॉल प्लेयरों में से एक लियोनेल मेसी के करियर की यह पहली सीनियर इंटरनेशनल ट्रॉफी है। 34 साल के स्टार फुटबॉलर ने इसके अलावा अबतक चार बार यूईएफए चैंपियंस लीग, 10 ला लीगा और 6 बार के बैलोन डी' का टाइटल जीता है। 2005 में अर्जेंटीना की ओर से डेब्यू करने के बाद से अब तक वे 4 वर्ल्ड कप और 6 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेल चुके हैं।