- Home
- Sports
- Other Sports
- Hockey World Cup 2023: पहले दिन कुल चार मुकाबले, स्पेन से होगी भारत की भिड़ंत, जानें किसका मैच किससे होगा?
Hockey World Cup 2023: पहले दिन कुल चार मुकाबले, स्पेन से होगी भारत की भिड़ंत, जानें किसका मैच किससे होगा?
- FB
- TW
- Linkdin
अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका
2016 की रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की टीम हॉकी वर्ल्ड कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। कांटिनेटल टूर्नामेंट्स में 14 बार की चैंपियन को साउथ अफ्रीकी टीम टक्कर देगी। जबकि उनके सामने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम होगी जिन्होंने हाल ही में हॉकी मेंस नेशन कप जीता है। हॉकी वर्ल्ड कप का पहला ही मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस
पिछले 30 साल के हॉकी का इतिहास देखेंगे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे कंसिस्टेंट परफार्मेंस दिया है। वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में टॉप 4 में शामिल ऑस्ट्रेलिया के सामन फ्रांस की टीम चुनौती देने वाली है। फ्रांस की टीम वर्ल्ड कप की चैंपियन है और 28 साल के बाद 2018 में फ्रांस ने विश्व कप जीता था। यह मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।
इंग्लैंड बनाम वेल्स
इंग्लैंड और वेल्स की टीम भारत और स्पेन के साथ पूल डी में शामिल है और दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 13 जनवरी भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा। पिछला साल इंग्लैंड की टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वहीं वेल्स की अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने के उतरेगी। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।
भारत बनाम स्पेन
भारत और स्पेन के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें 13 मुकाबले स्पेन ने जीते जबकि भारत के हिस्से 11 बार जीत आई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा। भारतीय टीम यह मैच जीतकर विन के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
Hockey World Cup 2023: भारत के इन टॉप 6 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, देश को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन