- Home
- Sports
- Other Sports
- कभी लियोनेल मेसी की तरह बनना चाहता था ये भारतीय फुटबॉलर, आज इस मामले में उनसे निकला आगे
कभी लियोनेल मेसी की तरह बनना चाहता था ये भारतीय फुटबॉलर, आज इस मामले में उनसे निकला आगे
- FB
- TW
- Linkdin
बांग्लादेश के खिलाफ छेत्री के शानदार गोल
सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच के 79वें और 92वें मिनट में गोल किया। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत भी दर्ज की है।
मेसी से आगे निकले छेत्री
सुनील छेत्री ने अबतक 117 इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में 74 गोल अपने नाम किए है। वहीं, अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के नाम 143 मैचों में 73 गोल दर्ज हैं। इस मामले में छेत्री मेसी से आगे निकल गए है।
सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
इंटरनेशनल गोल के मामले में ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई 149 मैचों में 109 गोल के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो 174 मैचों में 103 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री इस लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए है, जबकि मेसी 12वें नंबर पर हैं।
पेले से 3 गोल पीछे हैं छेत्री
मेसी को पीछे छोड़ने के बाद सुनील ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर ग्रेट पेले से सिर्फ 3 गोल पीछे हैं। पेले के नाम 77 इंटरनेशनल गोल दर्ज है। अगर सुनील 15 जून को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में 3 गोल मारते हैं, तो वह पेले की बराबरी कर लेंगे। वहीं, 1 गोल करते ही वह जापान के कुनिशिगे कामामोतो और कुवैत के बशर अब्दुल्ला के बराबर पहुंच जाएंगे।
अपनी जीत के बाद सुनील ने कही ये बात
अपनी जीत के बाद सुनील छेत्री ने कहा कि वह कभी गोल की संख्या नहीं गिनते हैं। हालांकि, 10 साल बाद साथ बैठकर वह इस मामले पर बात करेंगे और अपने गोलों की संख्या को गिनेंगे।
भारत के पास ये बड़ा मौका
एशियाई कप 2023 चाइना में होना है। भारत के पास इसके लिए क्वालिफाई करने का सुनहरा मौका है। बता दें कि भारत पहले ही 2022 फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद उसका एशिया कप के लिए क्वालिफाई होने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-E में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत को अब तक 7 मैचों में से 3 मैचों में से हार और 1 में जीत मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।