कौन हैं एंथनी जोशुआ जिन्हें करना पड़ा अस्पताल में एडमिट, आखिर क्या है वजह?
Anthony Joshua Accident: दो बार के हेवीवेट चैंपियन एंथनी जोशुआ की गाड़ी का सोमवार को नाइजीरिया में एक्सीडेंट हो गया। इस दुघर्टना में 2 लोगों की जान चली गई। वहीं, जोशुआ को भी मामूली चोटें आई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह एक्सीडेंट हुआ उस वक्त जोशुआ लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे पर सागामू के पास एक गाड़ी में पीछे बैठे थे। सागामू जोशुआ का पैतृक शहर है। इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, एंथनी जोशुआ को हल्की चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएसपीएन से बात करते हुए, ओगुन राज्य के पुलिस कमिश्नर लैनरे ओगुनलोवो ने बताया, यह दुर्घटना गाड़ी का टायर फटने की वजह से हुई, जिससे ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।"
दो हफ्ते से भी कम समय पहले मियामी में बॉक्सर जेक पॉल के खिलाफ छठे राउंड में नॉकआउट जीत हासिल करने के बाद जोशुआ अभी अफ्रीका में छुट्टियां मना रहे थे। जोशुआ के प्रमोटर, एडी हर्न ने बताया कि वह फैमिली हॉलिडे पर हैं।
ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे कुछ अनवेरिफाइड वीडियो में जोशुआ बिना शर्ट के टूटे हुए शीशे से घिरी एक गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद जोशुआ के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह ठीक हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक खबरों का इंतज़ार किया जा रहा है।
एंथनी जोशुआ का पूरा नाम एंथनी ओलुवाफेमी ओलासेनी जोशुआ है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1989 को इंग्लैंड के वाटफोर्ड में हुआ। उनके माता-पिता ब्रिटिश नाइजीरियाई मूल के येता और रॉबर्ट जोशुआ थे। जोशुआ एक प्रोफेशनल ब्रिटिश मुक्केबाज हैं। वह दो बार के हैवीवेट चैंपियन हैं। उन्होंने 2017 से 2019 और 2019 से 2021 के बीच दो बार विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती है।

