- Home
- Sports
- Other Sports
- विराट कोहली से 584 करोड़ ज्यादा है इस खिलाड़ी की इनकम, मेसी-रोनाल्डो भी है कमाई के मामले में पीछे
विराट कोहली से 584 करोड़ ज्यादा है इस खिलाड़ी की इनकम, मेसी-रोनाल्डो भी है कमाई के मामले में पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क : Wimbledon 2021 में बुधवार को क्वार्टर फाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर (Roger Federer) को पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकच (Hubert Hurkacz) से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। यह उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। विंबलडन के 19 साल में पहली बार उन्हें सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस हार के बाद उनके रिटारयमेंट की खबरें चर्चा में है। हालांकि स्विस स्टार रोजर फेडरर जैसा महान खिलाड़ी सिर्फ सदियों में एक बार मिलता है और इसकी झलक उनके खेल के साथ उनकी पर्सनल लाइफ में झलकती है। वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं। आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की सालाना कमाई और ये भारतीय कप्तान से कितनी ज्यादा है...
- FB
- TW
- Linkdin
हार के बाद बोले फेडरर
24 साल के टेनिस प्लेयर ह्यूबर्ट हरकच से हारने के बाद स्विस प्लेयर रोजर फेडरर ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वह अगला विम्बलडन खेल सकेंगे या नहीं। दरअसल, मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ये उनका आखिरी मैच है, तो उन्होंने कहा कि 'पता नहीं, मुझे सच में नहीं पता। मुझे आत्ममंथन करना होगा।'टेनिस से संन्यास की संभावना पर उन्होंने कहा, 'अभी नहीं, उम्मीद है कि अभी नहीं। अभी खेलने का लक्ष्य है।'
ऐसा है फेडरर का विंबलडन रिकॉर्ड
39 वर्षीय रोजर फेडरर ने अबतक विंबलडन के कुल 119 मैच खेले हैं। जिसमें से वह केवल 14 बार हारे हैं। वहीं, 8 बार उन्होंने इस चैंपियनशिप को जीता है। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार के नाम सबसे ज्यादा टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 20 खिताब जीते हैं और वह 310 हफ्ते तक नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले वो दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं।
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
फोर्ब्स के मुताबिक 2020 में फेडरर की कमाई 106 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 780 करोड़ है। वह फोर्ब्स की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिकी रियलिटी स्टार कायली जेनर (Kylie Jenner)है। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मशहूर अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर हैं टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं।
कोहली से 584 करोड़ ज्यादा है कमाई
भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली से इसकी तुलना की जाए, तो वह पिछले साल फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। उनकी सालाना इनकम 196 करोड़ रुपये थी। यानी रोजर की कमाई कोहली से 584 करोड़ रुपये ज्यादा है।
कमाई के मामले में मेसी-रोनाल्डो पीछे
दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी कमाई के मामले में फेडरर से पीछे हैं। 2020 में इन दोनों खिलाड़ियों का कमाई रोजरर फेडरर से कम रही। फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में रोनाल्डो 772 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं 765 करोड़ इनकम के साथ मेसी 5वें नंबर पर है।
5 खिलाड़ी करते है सबसे ज्यादा कमाई
फोर्ब्स की इस लिस्ट में विश्व के 5 खिलाड़ियों ने टॉप-10 में जगह बनाई। जिसमें रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर है। वहीं, ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 703 करोड़ रुपए के साथ 7वें नंबर पर और अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर लेबरॉन जेम्स 649 करोड़ इनकम के साथ 9वें नंबर पर हैं।