- Home
- Sports
- Other Sports
- बहन की शादी की रस्म में लोवर टीशर्ट और चुन्नी पहने नजर आईं गीता, 25 नवबंर को होगी संगीता-बजरंग पूनिया की शादी
बहन की शादी की रस्म में लोवर टीशर्ट और चुन्नी पहने नजर आईं गीता, 25 नवबंर को होगी संगीता-बजरंग पूनिया की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
फोगाट परिवार के लिए ये दिन कई सारी खुशियां लेकर आए हैं। एक तरफ दूसरे नंबर की बेटी बबीता फोगाट की मां बनने की खुशी और दूसरी तरफ तीसरी बेटी संगीता की शादी।
बता दें कि देश के स्टार रेस्लर बजरंग पूनिया और महिला पहलवान संगीता फोगाट 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की रस्में हरियाणा के बलाली गांव में ही हो रही है।
कोरोनाकाल में शादी समारोह परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही होगा। बजरंग 20 बरातियों के साथ संगीता फोगाट से शादी करने पहुंचेंगे। दोनों ही परिवारों से करीब 50 लोग शादी समारोह में हिस्सा लेंगे।
बलाली स्थित घर पर ही बान की रस्म अदा की गई। समारोह में शामिल होने संगीता की बड़ी बहन और दंगल गर्ल गीता फोगाट भी पहुंचीं। उन्होंने अपने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की। जिसमें वह लोवर टीशर्ट पहने और चुन्नी डालें बहन की रस्म करवा रही हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को संगीता के महिला संगीत का आयोजन किया गया और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी।
उनकी बड़ी बेटी गीता और बबीता फोगाट ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे, आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के लिए था और उनकी तीसरी बेटी संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेंगी। वहीं, परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपए में शादी करेंगे।
पहले संगीता व बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन ओलंपिक टलने के बाद दोनों परिवारों ने सहमति से 25 नवंबर को शादी करने का फैसला लिया है।
वहीं, बबीता फोगाट ने अपने पति विवेक सुहाग के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी। जिसके बाद से घर में दोगुनी खुशी का माहौल है।