- Home
- Sports
- Other Sports
- आंखों में रोशनी भले ही नहीं, ऑडियो को सुनकर ये लड़की बनी IAS अफसर..पढ़िए जुनून और जज्बे की कहानी
आंखों में रोशनी भले ही नहीं, ऑडियो को सुनकर ये लड़की बनी IAS अफसर..पढ़िए जुनून और जज्बे की कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली 25 वर्षीय पूर्णा दृष्टिहीन हैं, उसने अपने इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उसे कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन आज पूर्णा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 286 वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। पूर्मा ने बताया कि सिविल सर्विसेज में यह उनका चौथा प्रयास था।
बता दें कि पूर्णा ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि वह साल 2016 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। मैं देख नहीं सकती थी, फिर भी मैंने हार नहीं मानी और ठान लिया की नौकरी तो आईएएस की ही करूंगी चाहे कितनी ही मेहनत क्यों ना करना पड़े। मैंने किताबों को सुनकर और ऑडियो के जरिए तैयारी।
पूर्णा के पिता एक सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं और मां एक होम मेकर हैं, बता दें कि पूर्णा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी IAS अफसर बने। इसके लिए उन्होंने मुझे हर तरह से तैयार किया और मेरी तैयारी शुरू करवाई। आज पूर्णा के घर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। हर कोई उनको रियल जिंदगी का हीरो बता रहा है। पूर्णा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।
पूर्णा ने अपनी स्कूली शिक्षा पास करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई चेन्नई से की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में उनके प्रोफेसरों ने उन्हें सीखने में मदद की। इतना ही नहीं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कॉलेज लाइब्रेरी को मेरे उपयोगी के हिसाब से तैयार किया। इसके बाद मैं चेन्नई में मणिधा नेयम संस्थान पहंची जहां खुद को स्थापित करने में मदद मिली। मेरे कई दोस्त सरकारी नौकरी में उन्होंने मेरे लिए यूपीएससी की तैयारी के हिसाब से सामान जुटाया और ऑडियो बनाए।