- Home
- Sports
- Other Sports
- नहीं देखी होगी खिलाड़ियो में ओलंपिक की ऐसी दीवानगी, किसी ने बाजू-किसी ने इस जगह बनवा रखा है टैटू
नहीं देखी होगी खिलाड़ियो में ओलंपिक की ऐसी दीवानगी, किसी ने बाजू-किसी ने इस जगह बनवा रखा है टैटू
स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार दुनिया के सबसे बड़े खेल महासंग्राम ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में किया जा रहा है। हर 4 साल में खेलों का यह महापर्व अलग-अलग देशों में होता है, जिसमें पूरी दुनिया के हजारों एथलीट्स भाग लेते हैं। दर्शकों में इन खेलों को लेकर काफी क्रेज देखा जाता है। ऑडियंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी सपना होता है कि वह ओलंपिक में अपने देश को रिप्रेजेंट करें। ओलंपिक के इसी प्यार को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने अपने बदन पर ओलंपिक के साइन के टैटू भी बनवा रखे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने जिस ओलंपिक के सीजन में खिताब जीता उन्होंने उसका साइन अपनी बॉडी पर गुदवा लिया। ऐसे ही 15 एथलीट के बारे में हम आपको बताते हैं जिन्होंने अपने शरीर पर ओलंपिक के नाम के टैटू (Olympic Tattoos) करवा रखे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
रेबेका डाउनी
देश: ग्रेट ब्रिटेन
खेल: महिला कलात्मक जिमनास्टिक
टैटू: बाएं पैर पर
रयान लोचटे
देश: यूएसए
खेल: स्विमिंग
टैटू: बाएं हाथ के बाजू पर
शकूर स्टीवेन्सन
देश: यूएसए
खेल: मुक्केबाजी
टैटू: राइट कंधे पर
मिस्सी फ्रैंकलिन
देश: यूएसए
खेल: तैरना
टैटू: दाहिने जांघ पर
ह्यूगो पेरिसि
देश: यूएसए
खेल: पुरुषों की डाइविंग
टैटू: पीठ पर
फेडेरिको ग्रैबिच
देश: अर्जेंटीना
खेल: स्विमिंग
टैटू: लेफ्ट आर्म पर
राहेल निकोलो
देश: कनाडा
खेल: स्विमिंग
टैटू: कंधे पर
एलिफथेरियोस पेट्रोनियस
देश: ग्रीस
खेल: पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक
टैटू: पीठ पर
इरिना सोजोनोवा
देश: आइसलैंड
खेल: महिला कलात्मक जिमनास्टिक
टैटू: गर्दन पर
क्रिस्टीन बजेरेंडाल
देश: स्वीडन
खेल: तीरंदाजी
टैटू: लेफ्ट हैंड पर
केमिली एडम्स
देश: यूएसए
खेल: स्विमिंग
टैटू: राइट पैर पर
मारियाना पाजोन
देश: कोलंबिया
खेल: सायक्लिंग - BMX
टैटू: दाहिने कलाई पर
जैकब डाल्टन
देश: यूएसए
खेल: पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक
टैटू: बैक पर
तैमूर ममादोव
देश: अज़रबैजान
खेल: मुक्केबाजी
टैटू: लेफ्ट आर्म पर
फेलिप बोर्गेस
देश: ब्राजील
खेल: डोंगी स्लैलम
टैटू: लेफ्ट हैंड पर