- Home
- Sports
- Other Sports
- सलमान-माधुरी से मिलना- पीएम से शाबाशी , देखें 1 महीने में किस तरह बदली सिल्वर मेडलिस्ट Mirabai Chanu की Life
सलमान-माधुरी से मिलना- पीएम से शाबाशी , देखें 1 महीने में किस तरह बदली सिल्वर मेडलिस्ट Mirabai Chanu की Life
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर को देखकर कौन कह सकता है कि यह हमारी छोटी और प्यारी सी मीराबाई चानू है, जिनका पूरा ट्रांसफॉरमेशन हो गया है इस तस्वीर पर मीरा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। हाल ही में उन्होंने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
टोक्यो ओलंपिक में अपनी शानदार जीत के बाद मीराबाई चानू को कई सारे ब्रांड्स को प्रमोट करने का मौका भी मिला। वह इंटरनेशनल ब्रांड एडिडास (Adidas) से लेकर एमवे (Amway) तक की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।
इस तस्वीर को भला कौन भूल सकता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर सम्मान किया। इस मौके पर उनके बीच लंबी गपशप चली।
इतना ही नहीं 15 अगस्त के स्पेशल एपिसोड में मीराबाई चानू टेलीविजिन रियालिटी शो डांस दीवाने के सेट पर भी पहुंचे और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ मुलाकात की। इस दौरान चानू की स्टोरी सुन माधुरी अपने इमोशंस रोक नहीं पाई थी।
माधुरी ही नहीं मीराबाई चानू ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) से भी मुलाकात की थी और दोनों ने काफी अच्छा समय दूसरे के साथ बिताया था।
हर एथलीट की फेवरेट ड्रेस इंडिया की जर्सी ही होती है, लेकिन हमारी प्यारी मीराबाई चानू को भारतीय लिबास पहनना भी बेहद पसंद है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से वह ट्रेडिशनल आउट फिट पहने नजर आ रही हैं।
वेटलिफ्टिंग स्टार और 'क्रिकेट के भगवान' की यह मुलाकात कौन भूल सकता है। जब मीराबाई चानू दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) से मिली थी। इस दौरान सचिन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया था, तो वहीं मीराबाई चानू उन्हें अपना मेडल दिखाती नजर आई थी।
बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पदक तालिका की शुरुआत की थी। उन्होंने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) उठाकर महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में चानू ने भारत को 21 साल के बाद मेडल दिलाया। चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में कांस्य मेडल जीता था।
उनकी जीत के बाद डोमिनोज (Dominos India) ने उन्हें जिंदगी भर फ्री पिज्जा देने का ऐलान भी किया था। इसके बाद जब चानू इंडिया वापस आई, तो डोमिनोज की ओर से उन्हें पिज्जा भेजा गया था। दरअसल, मीराबाई चानू ने जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत दिनों से पिज्जा नहीं खाया है और उन्हें पिज्जा खाना है।
हालांकि, मीराबाई की मासूमियत और उनका अपनी माटी से लगावा इस फोटो में बखूबी नजर आ रहा है। इतनी कम उम्र में शोहरत और नाम हासिल करने के बाद भी वह डाउन टू अर्थ है और देखें किस तरह अपने घर मे जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं।