- Home
- Sports
- Other Sports
- मिल्खा सिंह से लेकर पीटी ऊषा तक अदिति अशोक की तरह नंबर 4 पर रहकर हारे थे ये 9 एथलीट
मिल्खा सिंह से लेकर पीटी ऊषा तक अदिति अशोक की तरह नंबर 4 पर रहकर हारे थे ये 9 एथलीट
- FB
- TW
- Linkdin
पूरी दुनिया में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर रहे मिल्खा सिंह 1960 में रोम ओलंपिक के दौरान मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पीछे मुड़कर देखने की अपनी पुरानी आदत की वजह से वह 400 मीटर की रेस हार गए थे और चौथे नंबर पर आए थे।
भारतीय महिला धावक पीटी ऊषा 1984 में लॉस एंजेलिस में हुए ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे नंबर पर रही थी और मेडल से वंचित हो गई थी।
भारत की हैवीवेट बॉक्सर गुरुचरण सिंह सिडनी ओलंपिक 2000 में पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वह यूक्रेन के पहलवान से हार गए और चौथे नंबर पर आएं।
भारत के फेमस टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी भी साल 2004 में एथेंस ओलंपिक में क्रोशिया की जोड़ी से हार गई थी और चौथे नंबर पर आई थी।
भारत के निशानेबाज जॉयदीप करमाकर लंदन ओलंपिक 2012 में 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में चौथे नंबर पर रहे थे।
भारत की मशहूर जिमनास्टिक दीपा करमाकर रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट इवेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन चौथे स्थान पर रहकर वह ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थी।
रियो ओलंपिक 2016 में ही भारत की टेनिस जोड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की जोड़ी से हार गए थे और चौथे नंबर पर रहे थे।
इस साल टोक्यो ओलंपिक में भी कई ऐसे एथलीट रहे हैं, जो बेहतरीन खेल के बाद मेडल लेने से चूक गए। जिसमें भारतीय महिला हॉकी टीम सिर्फ एक गोल के चलते हैं ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम नहीं कर पाई। इसके अलावा दीपक पुनिया भी रेपचेज राउंड में हारकर चौथे नंबर पर रहे।