- Home
- Sports
- Other Sports
- वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर, तो तीरंदाजी से लेकर जूडो तक इन 7 खेलों में हमें हाथ लगी निराशा
वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर, तो तीरंदाजी से लेकर जूडो तक इन 7 खेलों में हमें हाथ लगी निराशा
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 का दूसरा दिन (Tokyo Olympics Day 2) भारत के लिए शानदार रहा। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। कई खेलों में भारत को जीत मिली तो कई खेलों में उसे हार का स्वाद भी चखना पड़ा। मिश्रित युगल टेबल टेनिस में भारत को चीनी ताइपे से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा, तो वही जूडो में सुशीला देवी भी बाहर हो गई। इसके साथ कौन से खेलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा आइए आपको बताते हैं...
| Published : Jul 24 2021, 10:02 AM IST / Updated: Jul 24 2021, 02:50 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
चीनी ताइपे से हारी शरत-बत्रा की जोड़ी
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी मिश्रित टेबल टेनिस स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में शरत कमल और मनिका बत्रा को चीनी ताइपे के लिन येन ज्यू और चेंग आई चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हरा दिया है। उन्होंने 4 मैचों के खेल में शरत-बत्रा को 11-8, 11-6, 11-5 और 11-4 हराया।
जूडो में मिली सुशीला को हार
टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला जूडो के 48 किग्रा वर्ग में भारत की एल. सुशीला देवी एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हंगरी की ईवा सेस्रोनोवस्की से 2.40 मिनट की भिड़ंत में हारकर बाहर हो गई हैं।
रोइंग में भारतीय खिलाड़ी हिट्स राउंड में हारे
रोइंग के लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में भारत 06:40:33 के समय के साथ अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहा और सेमीफाइनल के लिए आगे नहीं बढ़ पाया है। लेकिन अर्जुन जाट लाल और अरविंद सिंह की इस जोड़ी के पास अभी भी रेपेचेज राउंड का मौका है।
महिला 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती खत्म
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की एलावेनिल वलारिवान और अपूर्वी चंदेला भी क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गईं। एलावेनिल का कुल स्कोर 626.5 रहा। वह 16वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। वहीं, अपूर्वी चंदेला 621.9 स्कोर बना पाई और वह 36वें स्थान पर रहीं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में टॉप-8 निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
फाइनल की रेस में पिछड़े सौरभ
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष के फाइनल में भारत की उम्मीद रहे सौरभ चौधरी फाइनल्स में बाहर हो गए। उन्होंने 7वें नंबर पर रहकर अपना मुकाबला खत्म किया।
बैडमिंटन में बी. साईं प्रणीत को मिली हार
टोक्यो ओलंपिक 2020 की पुरुष एकल बैडमिंटन के ग्रुप-डी मैच में भारत के बी. साईं प्रणीत को इस्राइल के मीसा जिल्बरमन से सीधे गेम में 2-0 से हार मिली है। मीसा ने प्रणीत को पहले गेम में 20 मिनट में 21-17 से हराया, जबकि 21 मिनट लंबे दूसरे गेम में वह 21-15 से जीते।
तीरंदाजी में भारत को कोरिया से मिली हार
मिश्रित तीरंदाजी में भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। एलिमिनेशन राउंड में शानदार प्रर्दशन करने वाली भारतीय जोड़ी को कोरिया की एएन सान और किम जे दिओक की जोड़ी ने 6-2 से हराया।