- Home
- States
- Other State News
- सोनू सूद का गजब हिम्मत वाला फैन, 70 साल की उम में 1400 किमी स्कूटी चलाकर मिलने पहुंचा, बताई दिल की बात
सोनू सूद का गजब हिम्मत वाला फैन, 70 साल की उम में 1400 किमी स्कूटी चलाकर मिलने पहुंचा, बताई दिल की बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल. सोनू सूद यह अनोखे फैन आंध्रप्रदेश के जग्गामपेटा रहने वाले हैं, जिनका नाम जाग्गम राजू है और वह करीब 70 साल के हैं। लेकिन सोनू सूद के प्रति उनकी दीवानगी कुछ इस कदर हो कि इस उम्र में भी वह उनसे मिलने के लिए स्कूटी से 1450 किलोमीटर की दूरी तय करके आए हैं।
आंध्रप्रदेश से स्कूटी चलाकर आने वाले जाग्गम राजू ने मुंबई पहुंच कर सोनू सूद से मुलाकात की। जैसे ही वह एक्टर से मिले तो उनकी आंखों से आंसू आ गए। जैसे वह किसी अपने से सालों बाद मिले हो।
मुंबई पहुंचकर जाग्गम राजू ने बताया कि वह सोनू सूद से बहुत प्रभावित हैं। वह हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं है। एक दिन उन्होंने फैसला कि वह मुंबई जाकर गरीबों के मसीहा सोनू सूद से मिलेंगे।
सोनू सूद को जैसे ही पता चला कि उनसे मिलने के लिए कोई 1450 किलोमीटर स्कूटी चलाकर मिलने के लिए आया हुआ है कि वह उनसे मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने फैन के साथ फोटो भी खिचवाईं। इसके अलावा उनका हेल्थ चेकअप कराकर उनको ट्रेन से वापस भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर एक्टर सोनू सूद और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात की। जहां इस मुलाकात के बाद सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस में केजरीवाल ने कहा-सोनू सूद जी हमारे 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सहमत हो गए हैं, जो जल्द ही शुरू होगा।