- Home
- States
- Other State News
- नानी हमें माफ करना..आपकी अर्थी को कंधा नहीं दे सका..लेकिन अभी मैं ड्यूटी पर हूं
नानी हमें माफ करना..आपकी अर्थी को कंधा नहीं दे सका..लेकिन अभी मैं ड्यूटी पर हूं
| Published : Apr 10 2020, 10:52 AM IST
नानी हमें माफ करना..आपकी अर्थी को कंधा नहीं दे सका..लेकिन अभी मैं ड्यूटी पर हूं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
PSI हरियाणवी की अपनी नानी से दो दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाना और अपने परिवार का भी ख्याल रखना। PSI ने कहा कि जब सबकुछ सामान्य हो जाएगा, तो वो नानी की समाधि पर जाकर माफी मांग लेगा।
28
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। माथा पकड़कर बैठे इस बुजुर्ग की चिंता समझी जा सकती है। रो वक्त की रोटी के लिए गरीबों को कितनी दिक्कत हो रही है।
38
यह तस्वीर जालंधर की है। पुलिस और हेल्थ टीम का सहयोग करें, जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रही है।
48
यह तस्वीर पटना की है। उठक-बैठक की सजा तो महज 2-3 मिनट की है, लेकिन कोरोना संक्रमण हो गया, तो जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।
58
हेल्थ टीम को सलाम, जो अपनी फिक्र छोड़कर आपकी चिंता कर रही है।
68
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। मास्क लगाए बैठे इस मजदूर को मालूम कि जिंदगी की कीमत क्या होती है।
78
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। जो पुलिस अपनी जान हथेली पर लेकर ड्यूटी कर रही है, उसका सहयोग करना हमारा फर्ज है। बहस न करें।
88
यह शॉकिंग तस्वीर नई दिल्ली है। लॉक डाउन के बीच स्मोक करते इन लोगों को नहीं मालूम कि वे कितने लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं।