- Home
- States
- Other State News
- शराब लूटने टूट पड़ीं महिलाएं, पूछने पर मिला जवाब-इससे इम्यूनिटी बढ़ती है, सर्दी-खांसी नहीं होती
शराब लूटने टूट पड़ीं महिलाएं, पूछने पर मिला जवाब-इससे इम्यूनिटी बढ़ती है, सर्दी-खांसी नहीं होती
| Published : Sep 24 2020, 11:56 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 12:00 PM IST
शराब लूटने टूट पड़ीं महिलाएं, पूछने पर मिला जवाब-इससे इम्यूनिटी बढ़ती है, सर्दी-खांसी नहीं होती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
केशोद पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ी गई 19,245 बोतलें शराब पर बुल्डोजर चलवाया। लेकिन इससे पहले ही महिलाएं और बच्चे सहित लोग शराब लूटकर ले गए।
25
महिलाएं और बच्चे पॉलिथीन के अलावा बर्तनों में शराब भरकर ले गए। यह देखकर अफसर हैरान हुए।
35
महिलाओं ने कहा कि शराब पीने से सर्दी-जुकाम नहीं होता। इसलिए कोरोना से बचने वे यह शराब भरकर ले जा रही हैं।
45
बता दें कि गुजरात में शराब बंदी में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है। देश के बाकी राज्यों में भी शराब के विरोध में सबसे ज्यादा महिलाएं ही मुखर रहती हैं।
55
कोरोना संक्रमण से बचने एल्कोहल को सबसे अधिक प्रभावी माना गया है।