- Home
- States
- Other State News
- JNU प्रोटेस्ट के विरोध के बहाने यूजर्स ने दिखाई घटिया मानसिकता, शेयर कीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें
JNU प्रोटेस्ट के विरोध के बहाने यूजर्स ने दिखाई घटिया मानसिकता, शेयर कीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें
| Published : Nov 19 2019, 12:15 PM IST / Updated: Nov 19 2019, 12:56 PM IST
JNU प्रोटेस्ट के विरोध के बहाने यूजर्स ने दिखाई घटिया मानसिकता, शेयर कीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि जेएनयू कचड़ों की फैक्ट्री है।
28
इन दो तस्वीरों को साझा करते हुए हुए यूजर ने लिखा, "और वह रूम रेंट के लिए 300 रुपये अफोर्ड नहीं कर सकती।"
38
जेएनयू के पूर्व प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, कि क्या सरकार एंटी इंडिया ग्रुप प्रोड्यूस करने के लिए जेएनयू को सभी सुविधाएं दे रही है। यूजर ने जेएनयू को बंद करने की मांग भी की।
48
कथित तौर पर एक प्रोटेस्टर की तस्वीर साझा कर यूजर ने निशाना साधा कि लड़की 12 हजार के फोन को अफोर्ड कर सकती है मगर यूनिवर्सिटी में हर महीने 10 रुपये हॉस्टल फीस नहीं दे पा रही है।
58
एक यूजर ने आरोप लगाया कि जेएनयू में पढ़ाई के अलावा सबकुछ होता है।
68
जेएनयू प्रोटेस्टर के तौर पर ये तस्वीर खूब शेयर की जा रही हैं।
78
कई यूजर्स ने छात्रों के विरोध के नाम पर शर्मनाक और व्यक्तिगत टिप्पणियां कराते नजर आए।
88
हालांकि जेएनयू प्रोटेस्ट को लेकर जो तस्वीरें साझा की जा रही हैं वो कहां की हैं, उनका संदर्भ क्या है ये अब तक पता नहीं चल पाया है।